Advertisement

बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू, सीएम मोहन यादव ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 26 फरवरी को 251 बेसहारा कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी. प्रशासन ने 80,000 लोगों के लिए व्यवस्था की है, सुरक्षा के लिए 2,000 जवान तैनात किए जाएंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • छतरपुर ,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में 23 और 26 फरवरी को दो बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को यहां दर्शन करेंगे और एक नए कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 26 फरवरी को 251 बेसहारा कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी.

छतरपुर जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने बताया कि पीएम और राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. करीब 1,500 से 2,000 जवानों की तैनाती की जाएगी. आयोजन स्थल को 30 से 35 सेक्टरों में बांटा गया है और 25 से 30 बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे लोग कार्यक्रम को आसानी से देख सकें.

Advertisement

इन व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान

1) 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे निगरानी के लिए लगाए जा रहे हैं.
2) 50,000 से 80,000 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
3) पांच नए हेलीपैड बनाए गए हैं.
4) एक अस्थायी अस्पताल भी स्थापित किया जा रहा है.
5) ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है.

मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बागेश्वर धाम का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि पीएम मोदी सबसे पहले मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. राष्ट्रपति मुर्मु 26 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगी, जहां 251 अनाथ बेटियों की शादी कराई जाएगी. आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement