Advertisement

VIDEO: कूनो में चीता मित्रों से बोले PM मोदी- मेरे नाम से मेरे रिश्तेदार भी आ जाएं तो घुसने मत देना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर करीब 74 साल बाद देश में एक बार फिर चीतों की वापसी हुई जिन्हें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखा गया है. चीतों की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मेरे रिश्तेदार भी आ जाएं तो उन्हें अंदर प्रवेश मत देना.

चीता मित्रों से पीएम मोदी ने की बात, वायरल हुआ वीडियो चीता मित्रों से पीएम मोदी ने की बात, वायरल हुआ वीडियो
आशुतोष मिश्रा
  • ग्वालियर,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर करीब 74 साल बाद देश में एक बार फिर चीतों की वापसी हुई है. नामीबिया से ला गए 8 चीतों को आज कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया जो अब उनका नया घर है. चूंकि विदेश से लाए गए इन चीतों का जलवायु बदला है इसलिए अभी इन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.

Advertisement

ऐसे चीतों की देखरेख के लिए वहां चीता मित्रों की नियुक्ति भी की गई है जो ना सिर्फ चीतों की सुविधा का ख्याल रखेंगे बल्कि लोगों को भी उसके पास जाने से अभी रोकेंगे. कूनो नेशनल पार्क में इन चीतों को छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन चीता मित्रों से मिले और उनसे बातें की. 

इस दौरान चीतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे जो कहा अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीएम मोदी ने चीता मित्रों से कहा, 'आप जैसे ही ये काम शुरू करोगे सबसे पहली मुसीबत क्या आने वाली है?'

फिर पीएम मोदी ने कहा, 'सबसे बड़ी समस्या नेता लोग करेंगे मेरे जैसे, अभी बताया गया होगा थोड़े दिनों तक चीता देखने के लिए आना नहीं है, उसे सेटल होने देना है, फिर वो बड़ी जगह पर जाएगा वहां कुछ दिन सेटल होने देना है लेकिन सब नेता लोग आ जाएंगे. नेता के रिश्तेदार आ जाएंगे. ये टीवी कैमरे वाले आ जाएंगे, वो होता है ना सबसे पहले ब्रेकिंग न्यूज वाले, वो आप पर दबाव डालेंगे, अफसरों पर दबाव डालेंगे.'

Advertisement

यहां देखिए वीडियो        

पीएम मोदी ने चीता मित्रों से आगे कहा, 'ये आपका काम है कि किसी को घुसने मत देना, मैं भी आउं तो मुझे भी घुसने मत देना, मेरे नाम से मेरा कोई भी रिश्तेदार आ जाए तो भी नहीं, जब उसका समय पूरा होगा उसके बाद घुसने देना'

दरअसल पीएम मोदी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि जब भी किसी जानवर को एक देश से दूसरे देश में शिफ्ट किया जाता है. तब कई बातें देखी जाती हैं. जैसे- जेनेटिक्स कैसा है. व्यवहार कैसा है. उम्र सही है या नहीं. लिंग का संतुलन कैसा है.

साथ ही जानवर एक देश से दूसरे देश जाकर वहां के वातावरण, रहने लायक जगह की स्थिति, शिकार के प्रकार आदि से एडजस्ट कर पाएगा या नहीं.  

बता दें कि जिन 8 चीतों को विदेश से लाया गया है उन्हें  शुरुआत में 6 वर्ग किलोमीटर के फेंसिंग वाले बाड़े में रखा जाएगा. ताकि सारे चीते एकदूसरे से संपर्क साध सकें. एकदूसरे को समझ सकें. चीते सामाजिक प्राणी होते हैं. ये समूह में रहते हैं. इसलिए जब ये तीन नर चीते और 5 मादा चीते एकदूसरे से संपर्क और संबंध बना लेंगे तब इन्हें बाड़ों से मुक्त किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement