Advertisement

'हमारी जीप खराब हो गई है...', सड़क किनारे बोनट खोलकर पुलिस ने खड़ी कर दी गाड़ी, सुधरवाने के बहाने एक आरोपी को दबोच लिया

MP Police: मर्डर केस के आरोपी गोविंद चौहान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई और खंडवा-वडोदरा स्टेट हाइवे पर यह टीम रोड किनारे जीप का बोनट खोलकर खड़ी हो गई थी.

आरोपी को गिरफ्तार करके गाड़ी में बैठाते पुलिसकर्मी. आरोपी को गिरफ्तार करके गाड़ी में बैठाते पुलिसकर्मी.
उमेश रेवलिया
  • खरगोन ,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

मध्य प्रदेश की खरगोन पुलिस ने अपनी सरकारी गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी एक शख्स की हत्या कर फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.  

जिले के मेनगांव थाना इलाके के मगरिया फाटे स्थित यात्री प्रतीक्षालय में एक 44 साल के शख्स का शव मिला था. हत्या की पुष्टि होने हुई तो  पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गुत्थी सुलझा ली. हत्या का आरोपी एक बस ड्राइवर निकला. 

Advertisement

दरअसल, मृतक की पत्नी ने बस ड्राइवर गोविंद चौहान के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया था. इसके चलते आरोपी को जेल जाना पड़ा था. जेल से छूटने के बाद आरोपी गोविंद ने बीते दिन बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय में महिला के पति कैलाश के सिर पर ईंट से जोर से वार कर दिया. घायल के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा. यह देख आरोपी मौके से भाग गया और रोज की तरह सुबह बस लेकर खंडवा चला गया.  

महिला के पति के साथ शराब पी और फिर कर दी हत्या 
एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया, खरगोन के जैतापुर निवासी कैलाश कंडोले का शव मगरिया के यात्री प्रतीक्षालय में मिला था. मृतक के रिश्तेदार ने बताया उसे गोविंद चौहान निवासी बिरोठी पर शक है. पुलिस ने रात में ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खांगाले. जिसमें गोविंद कैलाश के साथ नजर आया था. संदेह होने पर उसकी तलाश शुरू की तो पता चला गोविंद निजी बस का ड्राइवर है.  

Advertisement

पुलिस जीप सुधरवाने के बहाने किया गिरफ्तार 
आरोपी गोविंद चौहान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई. इस टीम ने खंडवा वडोदरा स्टेट हाइवे पर बमनाला के पास जाकर रोड किनारे जीप का बोनट खोलकर खड़ी कर दी. जब आरोपी चालक बस चलाते हुए खंडवा से खरगोन की ओर आया तो रास्ते में पुलिस ने उसे रोककर कहा, हमारी जीप खराब हो गई है, इसे सही कर सकते हो तो कर दो या फिर हमें खरगोन तक छोड़ दो.

खरगोन बस स्टैंड पर पहुंचने पर सभी सवारी उतारने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी गोविंद को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसने थाने ले जाया गया.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement