Advertisement

देशी कट्टे दिलाने के नाम पर युवक को बुलाया और कर लिया अपहरण, मांगी थी ₹40 लाख की फिरौती, 4 लोग गिरफ्तार

Crime News: आरोपियों ने देशी कट्टे दिलाने के नाम पर भावेश को बाइपास पर बुलाया था. वहां से सीधे कार में बैठाकर बरखेड़ा कला जिला रतलाम और फिर ग्राम सूरी जिला मंदसौर ले गए थे. वहां से भावेश को रस्सी से बांधकर रखा गया था.

पुलिस गिरफ्त में अपहरण के आरोपी. पुलिस गिरफ्त में अपहरण के आरोपी.
शकील खान
  • देवास ,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

MP News: देवास में अपहरण कर 40 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया. 29 दिसंबर को सूचना मिली थी कि गंगा नगर इलाके में रहने वाला भावेश उर्फ शिब्बू (24 साल) लापता हो गया है. 

मामले में औधोगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने भावेश के पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया था. पुलिस ने अलग-अलग चार टीमें बनाईं. शुरुआती जांच में पुलिस को सूचना मिली थी कि भावेश अपने दोस्त की बाइक से लिफ्ट लेकर बाईपास चौराहे तक पहुंचा, फिर वहां से किसी के साथ चला गया. 

Advertisement

पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि एक महिला ने भावेश को छोड़ने के एवज में 40 लाख रुपए की मांग की थी. उसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सायबर टीम के सहयोग से मंदसौर में दबिश दी और ग्राम सूरी (जिला मंदसौर) से भावेश को आरोपियों के कब्जे से मुक्त करा लिया.

मामले में पुलिस ने बताया कि पकड़ाए गए आरोपियों ने देशी कट्टे दिलाने के नाम पर भावेश को बाइपास पर बुलाया था. वहां से सीधे कार में बैठाकर बरखेड़ा कला जिला रतलाम और फिर ग्राम सूरी जिला मंदसौर ले गए थे. वहां से भावेश को रस्सी से बांधकर रखा गया था.

आरोपी कुछ माह पहले भावेश के घर किराए से रहते थे. उसके परिवार और अन्य के बारे में सारी गतिविधियां जानते थे. जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि भावेश गलत संगतों को लेकर कर्ज में था, जिसे काम की तलाश थी, जिसमें वह ज्यादा रुपए कमा सके. 

Advertisement

पहले से भावेश को जानकारी थी कि हेमराज कट्टे खरीदने बेचने का काम करता है. इसी बात को लेकर उसने देशी कट्टे बेचने का प्लान बनाया था. हेमराज ने उसे मक्सी बाइपास चौराहे पर बुलाया था और वहां से उसे मंदसौर ले गए थे.

एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने मीडिया में खुलासा कर बताया कि औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने भावेश सोनी को मुक्त करा लिया. वहीं, उज्जैन जिले के आरोपी हेमराज उर्फ अजय शर्मा समेत उसकी पत्नी, शाजापुर के गोविंद प्रजापति और मंदसौर की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement