Advertisement

जिस वाहन से गश्त पर निकलती थी पुलिस, उसी चीता मोबाइल को चौकी से चुरा ले गया चोर... मचा हड़कंप

MP News: जबलपुर (Jabalpur) में हैरानी वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस जिस चीता मोबाइल व्हीकल से गश्त करने के लिए निकलती थी, उसी बाइक को चोर चौकी के सामने से चुरा ले गया. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. हैरानी की बात यह भी है कि इस चोरी की घटना के बाद पुलिस को अपनी ही बाइक की FIR दर्ज करने में 10 दिन का वक्त लग गया.

मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस. मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस.
धीरज शाह
  • जबलपुर,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब पुलिस थाने के बाहर खड़ी पुलिस की चीता मोबाइल बाइक चोरी कर ली. इस घटना में चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने अपने ही विभाग के वाहन चोरी का मामला दर्ज करने में लगभग दस दिन का वक्त लगा दिया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की धनवंतरी नगर पुलिस चौकी के बाहर 15 अक्टूबर की है. पुलिस की चीता बाइक चौकी के बाहर खड़ी थी, उसी वक्त एक युवक वहां पहुंचा और पुलिसकर्मियों से बातचीत की. इसके बाद मौका पाते ही वह बाइक लेकर फरार हो गया. कुछ समय बाद जब पुलिसकर्मियों ने चौकी के बाहर खड़े वाहनों पर नजर डाली तो उन्हें चीता बाइक गायब मिली. इसके बाद तुरंत बाकी स्टाफ से पूछताछ की गई, लेकिन किसी को भी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP" 'मुझे पुलिस के पास ले चलो...' मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर लड़के को महिला बीच सड़क पीटा, वीडियो वायरल

पुलिस ने पहले इलाके में बाइक ढूंढ़ने की कोशिश की, फिर पुलिस चौकी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की. कैमरों में एक युवक दिखाई दिया, जो बाइक लेकर जाते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवक की पहचान करने का प्रयास किया.

हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने बाइक चोरी की इस घटना में लगभग दस दिनों बाद केस दर्ज किया. अब चोरी की FIR दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि बाइक चुराने वाला युवक मानसिक रूप से अस्थिर है और उसकी पहचान कर ली गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement