
मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कोतवाली थाना प्रभारी (SHO) अरविंद कुजूर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना गुरुवार देर रात ओरछा रोड थाना क्षेत्र में उनके किराए के मकान में हुई. छतरपुर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) ललित शाक्यवार के मुताबिक, SHO अरविंद कुजूर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से दाईं कनपटी पर गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घर के केयरटेकर ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन इसकी ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: CISF महिला अधिकारी के कथित धोखे के बाद 40 वर्षीय शख्स ने किया सुसाइड, जानें क्या बोले DIG
अरविंद कुजूर छतरपुर में अकेले रह रहे थे, जबकि उनकी पत्नी, जो एक कामकाजी महिला हैं. वे 165 किलोमीटर दूर सागर जिले में अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं. उनके करीबी लोगों के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिख रहे थे. हालांकि, उनके इस घातक कदम के पीछे की असल वजह क्या थी, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
DIG ललित शाक्यवार ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. SHO के मोबाइल फोन, निजी जीवन और हालिया घटनाओं की भी पड़ताल की जा रही है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही साफ होगा कि SHO अरविंद कुजूर ने आत्महत्या क्यों की और इसके पीछे कौन-कौन से कारण थे.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)