Advertisement

Police SI Murder: पल्लवी के ब्याह की बात सुन सनक जाता था करण, गोली मारकर गया था जेल; लौटा तो गर्लफ्रेंड की जिंदगी में हो चुकी थी SI की एंट्री

Crime Story: एसआई दीपांकर गौतम और लेडी कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी के बीच कुछ दिन से फोन पर बातचीत हो रही थी. यानी कि पुलिस महकमे के अधिकारी और सिपाही के बीच नजदीकियां बढ़ चुकी थीं. इससे पल्लवी का प्रेमी करण बेहद खफा था.

पुलिस महकमे में घटी खूनी वारदात. (Graphic design by Neha Gupta) पुलिस महकमे में घटी खूनी वारदात. (Graphic design by Neha Gupta)
पंकज शर्मा
  • राजगढ़ ,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

लेडी कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी के शादी-ब्याह की बात जब भी किसी दूसरे से चलती तो यह बात उसके प्रेमी करण ठाकुर को नागवार गुजरती. पल्लवी के प्यार में अंधा हो चुका करण कुछ न कुछ घटना को अंजाम दे देता था. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 10 सितंबर को पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) दीपांकर गौतम की हत्या उसी सनक परिणाम है. ब्यावरा-देवास रोड पर बाइक से जा रहे पुलिस अधिकारी दीपांकर को करण ने अपनी कांस्टेबल गर्लफ्रेंड पल्लवी के साथ मिलकर कार से उड़ा दिया. 

Advertisement

इसके पीछे भी कारण है कि राजगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ एसआई दीपांकर गौतम और पचोर थाने की लेडी कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी के बीच कुछ दिन से फोन पर बातचीत हो रही थी. यानी कि पुलिस महकमे के अधिकारी और सिपाही के बीच नजदीकियां बढ़ चुकी थीं. 

इससे पल्लवी का प्रेमी करण बेहद खफा हो गया था. साजिशन करण ने अपनी गर्लफ्रेंड पल्लवी को पुराने प्यार का वास्ता देकर पहले मनाया और फिर दोनों ने मिलकर एसआई दीपांकर को फोन लगाकर मिलने बुलाया. जब एसआई गौतम बाइक से भोपाल बायपास पर चल रहे थे, तभी करण और पल्लवी ने तेज गति से कार चलाते हुए पीछे से दीपांकर को बेरहमी से कुचल दिया. सनकी करण अपने साथ पल्लवी को बैठाकर कार को 100 से अधिक की स्पीड में चला रहा था. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी एक पेट्रोल पंप से सामने आया है. 

Advertisement

अनहोनी का अंदेशा होने पर साथी SI को बुलाया 

घटना के पहले दीपांकर गौतम को करण और पल्लवी की हरकतों और बातचीत से एहसास हो गया कि उनके साथ कुछ गड़बड़ हो सकती है. इस पर दीपांकर ने अपने साथी पुलिस एसआई सुभाष द्विवेदी को फोन लगाकर मौके पर आने की सूचना दी थी. हालांकि, सुभाष वहां पहुंचते, उससे पहले ही पल्लवी के बॉयफ्रेंड करण सिंह ने तेज गति से कार चलाते हुए दीपांकर को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार दीपंकर बहुत ऊपर तक उछले और फिर कार के बोनट पर गिरे. घायल पुलिस अधिकारी दीपांकर को कार से घसीटते हुए करण बहुत दूर तक ले गया.  

बाएं से SI दीपांकर गौतम, दुर्घटनाग्रस्त बाइक और कांस्टेबल पल्लवी.

'एसआई को हमने उड़ा दिया'

वारदात के बाद लेडी कांस्टेबल पल्लवी और उसका बायॅफ्रेंड करण खुद ही देहात थाने पहुंचे. सूत्रों की मानें तो दोनों ने थाने के पुलिस अधिकारियों को बताया कि हमने एसआई दीपांकर गौतम को उड़ा दिया है. थाने से सूचना मिली तो एसपी और एएसपी मौके पर पहुंची और फिर उन्होंने महिला कांस्टेबल से पूछताछ की. तब जाकर प्रेम त्रिकोण का मामला सामने आया. देहात पुलिस ने लंबी जांच के बाद सब-इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम की हत्या के मामले में आरोपी करण सिंह और कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103, (1)3(5) में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पल्लवी को गोली मार चुका करण , फिर किया पैच-अप
इसके पहले भी कांस्टेबल पल्लवी की शादी तय होने की बात को लेकर प्रेमी करण ने बवाल खड़ा कर दिया था. करीब चार वर्ष पहले यानी 2020 में पल्लवी की शादी एक बिजली कंपनी में कार्यरत युवक से तय हुई थी. पल्लवी के पिता दिलीप सोलंकी ने बताया कि विवाह के चार दिन पहले ही सनकी करण ने पहले पल्लवी को 2 गोलियां दागीं और उसके बाद खुद को गोली मार ली. हालांकि, इस घटना के बाद दोनों का उपचार हुआ और दोनों ठीक हो गए. मामले में आरोपी करण जेल भी चला गया था. इसी बीच कहानी में एएसआई दीपांकर की एंटी हुई थी.  

राजगढ़ जिले के थाने की कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी.

पल्लवी संग रहने आया करण, तब दीपांकर को देखा 

जेल से जमानत पर छूटने के बाद करण ठाकुर ने अपनी प्रेमिका पल्लवी के सरकारी क्वार्टर में रहना शुरू कर दिया. इसी बीच, पल्लवी की जिंदगी में एंट्री कर चुका एसआई दीपांकर भी सरकारी घर में करण से टकरा गया. इसके बाद करण को पल्लवी और दीपांकर की बातचीत, मिलना जुलना और नजदीकियां खटकने लगीं. इससे खफा होकर करण ने वारदात को अंजाम दे दिया. 

बाएं से बॉयफ्रेंड करण संग पल्लवी और SI दीपांकर.

पेशे से ड्राइवर और एक गाड़ी का मालिक
 

सूत्रों ने बताया कि लेडी कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी का बॉयफ्रेंड करण पेशे से ड्राइवर है. पहले वह कई गाड़ियां चलाता था और फिर उसने कर्ज लेकर एक लोडिंग गाड़ी भी खरीदी ली थी. वही गाड़ी भाड़े पर चलवाकर वह खर्चा चलाता था.  

Advertisement

SI दीपांकर को भी हुई थी जेल
 

शिवपुरी जिले के निवासी दीपांकर की साल 2011 में पुलिस एसआई बने थे. राजगढ़ सिटी थाने में पदस्थ रहने के दौरान रिश्वत की एक शिकायत के बाद एसपी ने एसआई दीपंकर को लाइन अटैच कर दिया था. इससे पहले दीपांकर को दुष्कर्म मामले में भी जेल की हवा खानी पड़ी थी. हालांकि, दीपांकर ने दोषमुक्त होने पर दोबारा पुलिस सेवा में वापसी कर ली थी.    

यह भी पढ़ें: साफ दिखी लेडी कांस्टेबल की 'खुन्नस'... 120 की स्पीड में कार से घसीटकर सब-इंस्पेक्टर को मारा, बॉयफ्रेंड ने दिया साथ

DIG भी जांच करने पहुंचे राजगढ़ पहुंचे 
  

उधर, पुलिस महकमे में घटी इस वारदात के दो दिन बाद मुआयना करने पहुंचे भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज देखे. डीआईजी ने कहा कि इस मामले में घटना की बारीकी से जांच की जा रही है और आरोपियों को पुलिस रिमांड भी लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Police SI का मर्डर: लेडी कॉन्स्टेबल ने कार से मारी टक्कर, फिर बॉयफ्रेंड संग थाने में किया सरेंडर

धार जिले के कुक्षी से मंगाई रिपोर्ट 

डीआईजी ने कहा कि चार वर्ष पहले धार जिले के कुक्षी में आरोपी करण के खिलाफ गोली चलाने का मामला दर्ज हुआ था. वहां से भी जानकारी मंगाई जा रही है. इसको लेकर देहात थाना प्रभारी गोविंद मीना ने कहा कि मामले में जांच जारी है. फिलहाल दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement