Advertisement

भोपाल: 11 लाख की मैगी चोरी का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार

भोपाल पुलिस ने 11 लाख की मैगी चोरी के मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और 1411 कार्टन मैगी बरामद की. पुलिस ने घटना का खुलासा करते बताया कि मुख्य आरोपी ट्रक ड्राइवर ने चोरी की योजना बनाकर माल बेच दिया था. फिलहाल ड्राइवर फरार है, उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

मैगी चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार मैगी चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए 11 लाख रुपये की मैगी चोरी का सनसनीखेज केस पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 1411 कार्टन में मैगी बरामद की है. मुख्य आरोपी ट्रक ड्राइवर रईस मियां फिलहाल फरार है.

जानकारी के मुताबिक 9 दिसंबर को ट्रांसपोर्ट कारोबारी शब्बीर ने बिलखिरिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने सानंद, गुजरात से उड़ीसा के कटक के लिए मैगी के 1661 बॉक्स एक ट्रक में लोड कर भेजे थे. लेकिन ट्रक उड़ीसा पहुंचने की बजाय भोपाल के टोल प्लाजा से गुजरा. टोल कटने के बाद मलिक ने ड्राइवर को फोन लगाया. 

Advertisement

11 लाख रुपये की मौगी चोरी का खुलासा

इस दौरान ट्रक ड्राइवर रईस का फोन लगातार बंद आ रहा था. 4 दिसंबर को रईस ने शब्बीर को फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने उसे शराब पिलाकर ट्रक छीन लिया. इसके बाद भोपाल के 11 मील बायपास पर बने टोल टैक्स प्लाजा से शब्बीर के ट्रक की सीसीटीवी फुटेज मिला. साथ ही कुछ ही दूर कोकता इलाके में कंटेनर ट्रक भी मिल गया.

लेकिन ट्रक खाली था और 11 लाख की मैगी गायब थी. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर रईस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने आरोपियों की जानकारी देने पर 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की. 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी की गई मैगी बैरागढ़ इलाके के गोदामों में छिपाई गई है. पुलिस ने सोनू उर्फ हितेश मोईनानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सोनू ने बताया कि उसने चुराई गई मैगी 11 लाख रुपये में खरीदी थी.

Advertisement

आरोपी ड्राइवर रईस ने चोरी की योजना बनाकर मैगी 10 लाख रुपये में बेच दी थी. पुलिस ने 1411 कार्टन मैगी बरामद कर ली है, जबकि 250 कार्टन पहले ही रिटेल में बेचे जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement