Advertisement

मध्य प्रदेश पुलिस का सुपर सीनियर Labrador डॉगी मिला, CCTV की मदद खोजे जा रहे चोर

पुलिस विभाग के डॉग स्कॉड का सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति का गायब डॉग कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला. डॉग को चिरगांव से बरामद किया गया. पुलिस ने लापरवाही बरतने पर डॉग मास्टर जमना प्रसाद अहिरवार को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. 

पुलिस डॉग स्कॉड का सुपर सीनियर लेब्रा डॉग चोरी के बाद मिला पुलिस डॉग स्कॉड का सुपर सीनियर लेब्रा डॉग चोरी के बाद मिला
मयंक दुबे
  • ,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • डॉग मास्टर जमना प्रसाद अहिरवार को सस्पेंड किया
  • चिरगांव से मिला डॉग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मध्य प्रदेश के ओरछा से पुलिस विभाग के डॉग स्कॉड का सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति का गायब डॉग कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को मिल गया. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अज्ञात चोरों ने डॉग को गायब किया था. इस डॉग का इस्तेमाल बम डिफ्यूज करने के लिए किया जाता है. डॉग को ओरछा के पर्यटक धर्मशाला में रखा जाता था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, धर्मशाला के पास स्थित एक मंदिर के पीछे डॉग मास्टर जमना प्रसाद 19 तारीख की रात करीब 11.30 बजे डॉग को रस्सी से खोलकर घुमा रहा था. इस दौरान वहां से बारात निकल रही थी, जिसमें डीजे और पटाखे भी जलाए जा रहे थे. पटाखों की आवाज सुनकर डॉग घबरा गया और कहीं भाग गया था. 

जमना प्रसाद ने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जो पता चला कि पांच- छह अज्ञात लोग डॉग को कार में लेकर अपने साथ कहीं ले गए.  इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी और एफआईआर दर्ज करवाई. 

डॉग के गुम होने की घटना का पता चलते ही पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए. पुलिस ने भी सीसीटीवी में देखा कि पांच- छह लोग डॉग को अपने साथ ले जा रहे हैं. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें ढूंढना शुरू किया. 24 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को डॉग को चिरगांव से बरामद करने में कामयाब रही. पुलिस ने लापरवाही बरतने पर डॉग मास्टर जमना प्रसाद अहिरवार को तत्काल सस्पेंड कर दिया है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement