Advertisement

CM मोहन यादव के पिता की अंतिम यात्रा, उज्जैन में उमड़ा अपार जनसैलाब

Ujjain News: पूनम चंद यादव के बड़े बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी. मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी फूलों से सजे ट्रक पर खड़े थे, जिस पर पूनम चंद यादव का पार्थिव शरीर रखा हुआ था. 100 वर्षीय पूनम चंद यादव का मंगलवार शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

CM मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा. CM मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा.
aajtak.in
  • उज्जैन ,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का बुधवार को उज्जैन के क्षिप्रा तट पर अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार की यात्रा मुख्यमंत्री के घर से शुरू हुई और मुख्य मार्गों से होते हुए नदी के तट पर पहुंची. पूनम चंद यादव के बड़े बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी. मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी फूलों से सजे ट्रक पर खड़े थे, जिस पर पूनम चंद यादव का पार्थिव शरीर रखा हुआ था. 100 वर्षीय पूनम चंद यादव का मंगलवार शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा में अपार जनमुदाय शामिल हुआ. केंद्र और राज्य सरकार के प्रमुख मंत्री, जन-प्रतिनिधि और समाजसेवी अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए. सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम दर्शन किए और ईश्वर से अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की. अंतिम यात्रा के मार्ग में मंचों से सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी. 

दिवंगत पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा उनके निज निवास गीता कॉलोनी से सकडिया सुल्तान मंदिर, खजूर वाली मस्जिद, बुधवारिया, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, बड़ापुल, कार्तिक मेला ग्राउंड से भूखी माता पहुंची, जहां क्षिप्रा के तट पर अंतिम संस्कार हुआ. उनके ज्येष्ठ पुत्रों नारायण यादव और नन्दलाल यादव ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी.

मुख्यमंत्री यादव के पिता पूनमचंद यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द गेहलोत ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूनम चन्द यादव ने कर्मप्रधान बनकर जीवन की सार्थकता सिद्ध की.

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि स्वर्गीय यादव के जीवन के पुण्य का प्रतिफल है कि उनका एक बेटा प्रदेश की आठ करोड़ जनता की सेवा कर रहा है.

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि माता-पिता वट-वृक्ष के समान छाया देते हैं. यादव ने जीवन में संघर्ष कर परिवार को स्थापित किया और सब के प्रति प्रेम की भावना रखी.

MP के नगरीय विकास और आवास संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि माता-पिता का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता है. माता-पिता देवतुल्य होते हैं. कर्मशील माता-पिता का दुनिया से जाना असहनीय होता है.

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस, राजाराम यादव, आशीष चौहान ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की आत्मा की शांति के लिए और शोक संतप्त परिजन को दु:ख सहन की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.

सीएम मोहन यादव के पिता दिवंगत पूनम चंद यादव के अंतिम दर्शन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  राजेंद्र शुक्ला और जगदीशचंद्र देवड़ा, प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री एंदल सिंह कंषाना, मंत्री चैतन्य कश्यप, मंत्री रामनिवास रावत, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,  मंत्री उदय प्रताप सिंह, मंत्री करण सिंह वर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री गौतम टेटवाल, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  कृष्णा गौर, राज्यमंत्री  (स्वतंत्र प्रभार)  नारायण सिंह पंवार, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल, राज्यमंत्री  दिलीप अहिरवार, राज्यसभा सांसद  बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सांसद  वी.डी. शर्मा, सांसद  महेन्द्र सिंह सोलंकी,  उज्जैन विधायक  अनिल जैन कालूहेड़ा,  सतीश मालवीय, महेश परमार, इंदौर विधायक महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, शाजापुर विधायक  अरुण भीमावद, पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री  अरविंद सिंह भदौरिया, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, पूर्व मंत्री  पारस जैन शामिल हुए. 

Advertisement

इसके अलावा, राज्य की मुख्य सचिव  वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सैना, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह और संदीप यादव, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता, पुलिस महा निरीक्षक उज्जैन  संतोष कुमार सिंह सहित जन-प्रतिनिधि, राज्य सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में उज्जैनवासी शामिल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement