Advertisement

पिज्जा वाले ने कमिश्नर बन थाना प्रभारियों को बुलाया, पकड़ा गया तो बोला- सिस्टम समझना था

मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने फर्जी पुलिस कमिश्नर बनकर इंदौर के थाना प्रभारियों को कॉल की और थाने बुला लिया. वो एक पिज्जा की दुकान में काम करता है. उसका कहना है कि वो पुलिस के सिस्टम को समझना चाहता था. इसीलिए ऐसा किया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी. पकड़े गए शख्स ने फर्जी पुलिस कमिश्नर बनकर इंदौर के थाना प्रभारियों को कॉल की. फिर थाने बुलाया. इसी मामले में एक थाना प्रभारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज उसे अरेस्ट किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इंदौर क्राइम ब्रांच ने भोपाल से ओम सोनी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. उसने रविवार को चंदन नगर के टीआई मनोज मिश्रा को कॉल की थी. उसने कहा, 'मैं इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर बोल रहा हूं. तुम थाने आ जाओ'. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी थाने पहुंच गए.

Advertisement

कई अन्य थाना प्रभारियों को भी कॉल की

इसके अलावा और भी स्टाफ को थाने बुला लिया. मगर, थाने में तो कमिश्नर साहब पहुंचे ही नहीं. फिर थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी. इसी बीच पता चला कि अन्य टीआई (थाना प्रभारी) को भी इसी तरह की कॉल आई है. सभी को थाने बुलाया गया है. इसके बाद सभी ने पूरे मामले को इंदौर क्राइम ब्रांच के पास पंहुचाया. 

पुलिस सिस्टम को समझना चाहता था आरोपी

इंदौर क्राइम ने मामले की जांच सर्विलांस की मदद से की तो मोबाइल नंबर भोपाल का निकला. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर पिज्जा की दुकान पर काम करने वाले ओम सोनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो छिंदवाड़ा का रहने वाला है. वो पुलिस सिस्टम को समझने के लिए थाना प्रभारियों को फोन लगा रहा था.

Advertisement

डीसीपी क्राइम ने कही ये बात

मामले में डीसीपी क्राइम के निमिश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने ओम सोनी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी थाना प्रभारियों को फोन कर परेशान कर रहा था. शिकायत पर ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement