Advertisement

हाथियों पर नजर रखने के लिए सैटेलाइट कॉलर का इस्तेमाल करेगी MP सरकार, बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के बाद फैसला

MP News: पिछले महीने हाथियों की मौत के बाद राज्य सरकार कई उपायों की घोषणा कर रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश के वन अधिकारियों को हाथियों की अधिक आबादी वाले अन्य राज्यों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
aajtak.in
  • उमरिया/भोपाल ,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

मध्य प्रदेश वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए सैटेलाइट कॉलर का उपयोग करने की योजना बनाई है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाल ही में 10 हाथियों की मौत के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. 

पिछले महीने हाथियों की मौत के बाद राज्य सरकार कई उपायों की घोषणा कर रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश के वन अधिकारियों को हाथियों की अधिक आबादी वाले अन्य राज्यों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.

Advertisement

29 अक्टूबर को उमरिया जिले में बीटीआर के खलील रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में चार जंगली हाथी मृत पाए गए, जबकि 30 अक्टूबर को चार और 31 अक्टूबर को दो की मौत हो गई.

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मध्य प्रदेश के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एल कृष्णमूर्ति ने कहा, "हमने तमिलनाडु से दो सैटेलाइट कॉलर मांगे हैं, जो इस सप्ताह मध्य प्रदेश पहुंचने की उम्मीद है. हम उन्हें बीटीआर में दो हाथियों पर लगाकर शुरुआत करेंगे."

उन्होंने कहा कि वन विभाग राज्य के सभी 150 जंगली हाथियों पर सैटेलाइट कॉलर लगाने की योजना बना रहा है. 

कृष्णमूर्ति दो दिन पहले राज्य में हाथियों के बचाव और पुनर्वास के लिए गठित 9 सदस्यीय हाथी सलाहकार समिति के प्रमुख हैं. दस हाथियों की मौत की जांच ने निष्कर्ष निकाला था कि उनके विसरा में न्यूरोटॉक्सिन साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड था, लेकिन यह 'ज़हर' का मामला नहीं था. 

Advertisement

वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि विसरा रिपोर्ट से पता चलता है कि विषाक्तता बड़ी मात्रा में कोदो बाजरा के पौधों के सेवन के कारण थी. जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस चूक के लिए दो वरिष्ठ रिजर्व अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement