Advertisement

मध्य प्रदेश से गुजरात भेजा जा रहा था तस्करी का सरकारी चावल, ट्रक पर लिखा था- 'इंडिया इज ग्रेट'

MP News: सरकारी राशन की चोरी में मध्यप्रदेश और गुजरात का कनेक्शन सामने आया है. गुना जिले में प्रशासन ने एक ट्रक से तकरीबन 400 क्विंटल सरकारी चावल बरामद किया है. चावल से लदा ट्रक गुजरात जा रहा था. यह अनाज प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत गरीबों को बांटा जाना था.

इस ट्रक से हो रही थी सरकारी चावल की तस्करी. इस ट्रक से हो रही थी सरकारी चावल की तस्करी.
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना में सरकारी राशन की तस्करी का खेल बड़े पैमाने पर जारी है. 400 क्विंटल सरकारी चावल से लदा हुआ ट्रक कलेक्टर ने बरामद किया है. राशन को तस्करी कर मध्यप्रदेश से गुजरात पहुंचाया जा रहा था. मतलब राशन माफिया सरकारी चावल की तस्करी गुजरात तक करता है.

मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र के उमरी इलाके से सरकारी चावल की चोरी की गई. जिसमें राशन माफिया के गोदाम से चावल का ट्रक भरकर गुजरात भेजा जा रहा था. इसी बीच ट्रक को पकड़ा लिया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि इस तस्करी में पुलिस भी शामिल पाई गई.

Advertisement

तहसीदार ने बताया कि 'प्रधानमंत्री अन्न योजना'  के तहत बांटे जाने वाले अनाज की तस्करी की जा रही थी. वहीं, प्रशासन के जब्त किए गए ट्रक पर लिखा था- 'India is Great'

CM ने मारा था राशन की दुकान पर छापा

बीते दिन ही प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के छीपानेर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने राशन दुकान के नियमित खुलने और स्टॉक रजिस्टर की जानकारी ली. 

CM ने राशन दुकान में रखे राशन का वजन करवाकर निर्धारित मात्रा का आकलन कर राशन की गुणवत्ता देखी. मुख्यमंत्री ने राशन दुकान पर राशन लेने आए हितग्राहियों से जानकारी ली कि दुकान समय पर खुलती है या नहीं और सभी को राशन समय पर मिलता है या नहीं? हितग्राहियों ने समय पर राशन मिलने की बात कही और बताया कि राशन संबंधी उन्हें कोई शिकायत नहीं है.  

Advertisement

सीएम शिवराज ने कहा था कि काम के लिए एक्शन मोड में आना पड़ता है, क्योंकि काम के लिए एक्शन में होना बहुत जरूरी है. मंच पर बदले अंदाज के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ईमानदारी से जो लोग काम करेंगे, उनको कंधे पर बैठाएंगे, पुरस्कृत करेंगे और गड़बड़ी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है. वह अपने घर बैठें. कई लोग बेरोजगार बैठे हैं, उनको काम देंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement