Advertisement

मध्य प्रदेश में PM आवास को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, अफसरों को जगाने ढोल-नगाड़े लेकर पहुंच गए नगर निगम दफ्तर

MP News: पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में लोगों के लिए घरों का निर्माण किया जा रहा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से कम कीमत पर आवास तैयार कर गरीबों को दिए जा रहे हैं, लेकिन नगर निगम अफसरों की लापरवाही के चलते पैसा जमा करने के बावजूद हितग्राहियों को सालों बाद भी आवास नहीं मिल पा रहे हैं.

भोपाल नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते लोग. भोपाल नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते लोग.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही नगर निगम की लचर व्यवस्था से परेशान हैं. आज जब उनके धैर्य का बांध टूट गया तो वे अफसरों को जगाने ढोल नगाड़े लेकर नगर निगम ऑफिस में ही घुस गए. 

पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में लोगों के लिए घरों का निर्माण किया जा रहा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से कम कीमत पर आवास तैयार कर गरीबों को दिए जा रहे हैं, लेकिन नगर निगम अफसरों की लापरवाही के चलते पैसा जमा करने के बावजूद हितग्राहियों को सालों बाद भी आवास नहीं मिल पा रहे हैं.

Advertisement

आज परेशान हितग्राही ढोल नगाड़े लेकर नगर निगम ऑफिस पहुंचे और उन्होंने वहां नारेबाजी करते हुए निगम अफसरों पर आरोप लगाए.  देखें Video:-

नाराज हितग्राहियों ने आरोप लगाए कि अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. पैसा जमा कराने के बाद भी कई साल बीत गए, लेकिन हमें हमारे आवस नहीं मिल पाए. हालांकि, अफसर उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन हितग्राहियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे नारेबाजी करते रहे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement