Advertisement

गाल पर उभरे तमाचे के निशान और कान से निकला खून...फेयर वर्क की गुम हुई कॉपी के बारे में पूछने पर प्रिंसिपल ने छात्रा को बेरहमी से पीटा

MP News: पुलिस को दी गई शिकायत में पिता ने आरोप लगाया है कि बच्ची ने स्कूल में पीरियड खत्म होने के बाद प्रिंसिपल से सिर्फ गुम हुई कॉपी के बारे में पूछा था, तो उन्होंने मासूम के साथ मारपीट कर दी. उसके गालों पर पिटाई के निशान दिख रहे हैं. साथ ही कान से भी खून निकल रहा है.  

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

MP News: श्योपुर में एक प्राइवेट स्कूल में पहली कक्षा की एक मासूम छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. बच्ची का कुसूर सिर्फ इतना भर था कि उसने बैग से गुम हुई फेयरवर्क की कॉपी के बारे में प्रिंसिपल से पूछ लिया. मामले में बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ एक शिकायती आवेदन शिक्षा अधिकारी और थाना प्रभारी को देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

जिले के विजयपुर कस्बे की रणसिंह कॉलोनी में आईपीएस एकेडमी के नाम से संचालित प्राइवेट स्कूल का यह मामला है. पहली कक्षा में पढ़ने वाले वाली 7 साल की मासूम छात्रा और उसके परिजनों ने स्कूल के टीचर और प्रभारी प्राचार्य रवि सिकरवार पर बेरहमी से मारपीट करने के आरोप लगाया है. 

बताया कि रवि सिकरवार ने बुधवार को स्कूल में पढ़ते समय फेरवर्क की कॉपी को लेकर छात्रा के साथ मारपीट कर दी. बच्ची बुरी तरह घायल हो गई. रोती- बिलखती बच्ची ने घर पहुंचकर आपबीती अपने परिजनों को बताई. पिटाई से छात्रा के कान से खून निकल रहा था और गाल पर तमाचे के निशान भी उभर रहे थे.

बच्ची के साथ हुई बेरहम पिटाई से नाराज उसके माता -पिता ने पहले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार डंडोतिया को शिकायती आवेदन दिया. फिर विजयपुर पुलिस थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए दोषी प्राचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

पीड़ित छात्रा के पिता का कहना है कि बच्ची ने स्कूल में पीरियड खत्म होने के बाद प्रिंसिपल से सिर्फ गुम हुई कॉपी के बारे में पूछा था, तो उन्होंने मासूम के साथ मारपीट कर दी. उसके गालों पर पिटाई के निशान दिख रहे हैं. साथ ही कान से भी खून निकल रहा है.  

विजयपुर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक डंडोतिया का कहना है कि इस तरह का आवेदन आया है.हम सबसे पहले आवेदन के अनुसार एपीएस अकेडमी स्कूल के संचालक और प्रिंसिपल  के खिलाफ आवेदन अनुसार जांच करवा लेते हैं और जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement