Advertisement

जेल से इलाज के बहाने निकला और प्रहरियों के साथ मसाज कराने पहुंच गया Spa सेंटर... चकमा देकर भागा लूट का आरोपी

Ratlam News: जेल में बंद रोहित शर्मा इलाज के बाद जेल प्रहरियों के साथ मसाज कराने रतलाम के स्पा सेंटर पहुंच गया और चकमा देकर भाग निकला. रतलाम के स्पा सेंटर से बंदी के भागते हुए का सीसीटीवी वीडियो गुरुवार शाम को सामने आया है. 

जेल प्रहरियो के साथ इसी स्पा में मसाज कराने आया था बंदी. जेल प्रहरियो के साथ इसी स्पा में मसाज कराने आया था बंदी.
विजय मीणा
  • रतलाम ,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

MP News: उज्जैन जिले की खाचरौद उप जेल में बंद 18 लाख रुपए की लूट का एक आरोपी रतलाम के एक स्पा सेंटर से फरार हो गया. आरोपी के सपा सेंटर से फरार होने का सीसीटीवी सामने आया है. घटना के बाद रतलाम सर्किल जेल के अधीक्षक ने दोनों जेल प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया है.

बीती 28 जनवरी का यह मामला है. खाचरोद उपजेल में 18 लाख रुपए की लूट मामले मे बंद आरोपी रोहित शर्मा पिता अनिल शर्मा निवासी ग्वालियर इलाज के बहाने जेल प्रहरियों के साथ सिविल अस्पताल के लिए निकला था. लेकिन वह जेल प्रहरियों के साथ मसाज कराने रतलाम के स्पा सेंटर पहुंच गया और चकमा देकर भाग निकला. रतलाम के स्पा सेंटर से बंदी के भागते हुए का सीसीटीवी वीडियो गुरुवार शाम को सामने आया है. 

Advertisement

दरअसल, उज्जैन जिले के नागदा में प्रकाशनगर स्थित शिवा बाबा फ्रूट्स कंपनी की शराब दुकान पर 25 दिसंबर 2024 को ग्वालियर के कौशल गुर्जर समेत 5 आरोपियों ने 18 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. मंडी थाना पुलिस ने 30 दिसंबर को लूट में शामिल आकाश जाटव, राहुल, सन्नी और रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया था. कोर्ट के आदेश पर इन चारों आरोपियों को 5 जनवरी 2025 को उपजेल खाचरौद भेजा.

रोहित शर्मा के पैर में चोट लगी हुई थी और उसका इलाज चल रहा था. पैर में तकलीफ अधिक होने पर मुख्य जेल प्रहरी राजेश और प्रहरी नितिन आरोपी बंदी रोहित शर्मा को मंगलवार की सुबह खाचरौद सरकारी अस्पताल लेकर गए थे. उपचार के बाद अस्पताल से रवाना हो गए. इसके बाद से ही जेल प्रहरी और आरोपी की कोई जानकारी नहीं आई. शाम को मुख्य जेल प्रहरी ने आरोपी रोहित के फरार होने की सूचना दी. 

Advertisement

सूचना पर खाचरोद जेल के सहायक जेल अधीक्षक एसएस राणावात ने जेल प्रहरियों पर शंका जताई. पूछताछ में जेल प्रहरियों ने आरोपी को रतलाम स्पा सेंटर ले जाने की बात कही. रतलाम से भागने की जानकारी मिलने के बाद उज्जैन पुलिस रतलाम स्पा सेंटर से सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर भी जब्त कर ले गई. घटना की जांच रतलाम सर्किल जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने शुरुआती जांच के बाद दोनों प्रहरियों को संस्पेंड कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement