Advertisement

SUV कार से उतर खेत में जा पहुंचीं कमलनाथ की बहू, किसानों के साथ काटी गेहूं की फसल

MP News: प्रिया नाथ ने हाथ में हंसिया लेकर गेहूं की फसल काटी. लग्जरी गाड़ी से उतरकर धूप में खेत पहुंचीं प्रियानाथ को इस तरह फसल काटते देख किसान महिलाएं अचंभित हो गईं.

गेहूं की फसल काटते हुए प्रियानाथ. गेहूं की फसल काटते हुए प्रियानाथ.
पवन शर्मा
  • छिंदवाड़ा ,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहू और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ गेहूं की फसल काटते नजर आईं. कांग्रेस सांसद की पत्नी ने खेत में किसानों के साथ फोटो भी क्लिक कराए. 

दरअसल, प्रियानाथ बुधवार को पांढुर्ना जिले के हिरावाड़ी गांव पहुंची. इस दौरान प्रिया ने एक किसान के खेत मे गेहूं काट रही महिलाओं का हाल चाल पूछा.

इसी दौरान प्रिया नाथ ने हाथ में हंसिया लेकर फसल भी काटी. लग्जरी गाड़ी से उतरकर धूप में खेत पहुंची प्रिया नाथ को इस तरह फसल काटते देख हर कोई हैरान रह गया. देखें Video:-

Advertisement

बता दें कि सांसद नकुलनाथ पांढुर्ना में आमसभा के लिए पहुंचे थे. साथ उनकी पत्नी भी आई थीं.

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के साथ प्रियानाथ.

सभा के बाद प्रियानाथ एक खेत जा पहुंचीं  और किसानों के साथ धूप में गेंहू काटने लगीं. उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके मौजूद थे.  

बता दें कि कमलनाथ ने अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में तूफानी दौरे शुरू कर दिए हैं. पिता पुत्र 11 से 15 मार्च तक जनसभाओं और कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल होंगे. 

बता दें कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. BJP में कांग्रेस के नेताओं का शामिल होना कहीं न कहीं कार्यकर्ताओ में हताशा है.

वहीं, कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर भी विराम लग चुका हो लेकिन कार्यकर्ता हताश हैं. उनमें जोश भरने अब कमलनाथ और नकुलनाथ 11 मार्च से 15 मार्च तक जिले का तूफानी दौरा कर रहे हैं. 

Advertisement

कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार के सांसद रह चुके हैं और अब विधायक हैं. उनके बेटे नकुलनाथ अब इस सीट से कांग्रेस सांसद हैं. इस बार भी छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को ही टिकट मिला है. इसी वजह से कमलनाथ ने छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में अपने दौरे तेज कर दिए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement