Advertisement

प्रियंका गांधी ने की नर्मदा नदी की पूजा, राजनाथ सिंह ने बताया 'मौसमी हिंदू'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे हनुमान की गदा लेकर जनसभा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'पहले राम व हनुमान का नाम लेते ही लगता था कि इनके ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है. आंख बचाकर राम व हनुमान का नाम लेते थे. क्यों ऐसा होता था.

प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन के बाद रैली कर शुरू किया कांग्रेस का प्रचार अभियान प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन के बाद रैली कर शुरू किया कांग्रेस का प्रचार अभियान
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी की पूजा करने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को उनका नाम लिए बिना मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें 'मौसमी हिंदू' करार दिया. सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है, जिन्हें हकीकत समझनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'अब कुछ लोग मौसमी हिंदू बन गए हैं.'

राजनाथ सिंह ने कहा, 'अब किसी कार्यक्रम से पहले नर्मदा जी की पूजा की जा रही है. आपको नर्मदा जी की याद पहले क्यों नहीं आई. अब क्यों किया जा रहा है, नर्मदा जी का स्मरण. नर्मदा जी को बचाने का काम अगर किसी ने किया है तो वो आपके लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं.'

Advertisement

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे हनुमान की गदा लेकर जनसभा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'पहले राम व हनुमान का नाम लेते ही लगता था कि इनके ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है. आंख बचाकर राम व हनुमान का नाम लेते थे. क्यों ऐसा होता था. यह वही कांग्रेस है जिसने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प लेने का विरोध किया था. हमें चार सरकारें कुर्बान करनी पड़ीं.... अब ये हनुमान की गदा लेकर जनता को गुमराह करने आए हैं लेकिन आप हकीकत समझना.'

प्रियंका गांधी ने सोमवार को प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जबलपुर में हिंदुओं द्वारा पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी में पूजा अर्चना कर प्रचार अभियान की शुरुआत की. उनकी जनसभा के स्थान पर कांग्रेस द्वारा भगवान हनुमान की गदा की प्रतिकृति भी स्थापित की गई थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा के वादे के अनुरूप अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है और जानकारी के मुताबिक अगले साल 22 जनवरी को रामलला वहां स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि जहां भगवान राम हैं वहां हनुमान की गदा मौजूद है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मप्र में पिछले विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है. अब वे नए सिरे से पांच 'गारंटी' का आश्वासन दे रहे हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा, 'उन्होंने (कांग्रेस) किसानों के कर्ज माफ करने की पहली गारंटी भी पूरी नहीं की.'

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में ताकतवर हो गया है और कोई हमें चुनौती देने की हिम्मत नहीं कर सकता.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement