Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने की प्रक्रिया शुरू, फैक्ट्री के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

INITIATING WASTE DISPOSAL PROCESS: भोपाल से लाए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे को कंटेनर से निकालने, उसकी जांच करने, उसे भस्मक तक ले जाने समेत भस्मक को गर्म करने और कचरे को भस्मक में जलाने के साथ ही लैंडफिल में उसे दबाने तक की प्रक्रिया की जाएगी. 

पीथमपुर में कचरा निपटान यूनिट. (फोटो:aajtak) पीथमपुर में कचरा निपटान यूनिट. (फोटो:aajtak)
रवीश पाल सिंह
  • धार,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद गुरुवार को धार के पीथमपुर स्थित रामकी एनवायरो में कचरे के निपटान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज 10 टन कचरे का निष्पादन होगा. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 17-18 घंटे लगेंगे. 

अधिकारियों ने बताया कि भोपाल से लाए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे को कंटेनर से निकालने, उसकी जांच करने, उसे भस्मक तक ले जाने समेत भस्मक को गर्म करने और कचरे को जलाने के साथ ही लैंडफिल में उसे दबाने तक की प्रक्रिया की जाएगी. 

Advertisement

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम रामकी एनवायरो कंपनी के अंदर मौजूद है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए रामकी एनवायरो के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.  ⁠बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को फैक्ट्री के बाहर तैनात किया गया है.

पुलिसकर्मियों को फैक्ट्री के बाहर तैनात किया गया है.

⁠फैक्ट्री के अंदर भी पुलिसकर्मियों से भरी बस को भेजा गया है. ⁠फैक्ट्री की ओर आने वाले रास्ते पर पुलिस ने बैटिकेड लगा दिए हैं. हालांकि, अभी किसी को रोका नहीं जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement