Advertisement

इंदौर: आर्मी के ट्रेनी अफसरों की महिला मित्र से रेप, मामले ने पकड़ा तूल, राहुल गांधी और मायावती ने दिए ये बयान

Indore News: इंदौर जिले में सैन्य अफसर पर हमले और उनकी महिला मित्र से रेप मामले ने तूल पकड़ लिया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेर लिया है. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

MP News: इंदौर जिले के पर्यटक स्थल जामगेट पर सैन्य अफसर पर हमले और उनकी महिला मित्र से गैंगरेप मामले ने तूल पकड़ लिया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेर लिया है. 

राहुल गांधी ने 'X' पर लिखा, ''मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है. भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है - और, महिलाओं के खिलाफ़ दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों पर भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंताजनक. अपराधियों की ये निर्भीकता प्रशासन की पूर्ण नाकामी का परिणाम है और इस कारण देश में पनपता असुरक्षित वातावरण भारत की बेटियों की स्वतंत्रता, उनकी आकांक्षाओं पर बंदिश है. समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों और गंभीरता से विचार करें - देश की आधी आबादी की रक्षा की ज़िम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे.''

Advertisement

कानून का डर खत्म: मायावती 

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक बयान जारी कर 'X' पर लिखा, ''मध्यप्रदेश के इंदौर में पर्यटक स्थल जामगेट में घूमने गए सेना के दो अफसरों पर हमला, उन्हें बंधक बनाना तथा उनकी महिला मित्रों के साथ दुष्कर्म की घटना अति-शर्मनाक है. सरकारों द्वारा लगातार हो रही ऐसी जघन्य घटनाओं को उसकी गंभीरता से नहीं लेने से ही स्थिति बेकाबू हो रही है. सरकार ध्यान दे. 

महिला सम्मान तो दूर उनकी सुरक्षा को लेकर आए दिन जितनी बड़ी-बड़ी बयानबाजी उतनी ही ज्यादा उनके साथ मानवता को शर्मसार कराने वाली जघन्य अपराध की घटनाओं का जारी रहना यह साबित करता है कि खासकर असामाजिक व आपराधिक तत्वों में कानून का डर खत्म हो गया है. यह अति-दुखद व चिंतनीय है.'' 

महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं: प्रियंका गांधी 

Advertisement

वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'X' पर लिखा, मध्य प्रदेश में सेना के अधिकारियों को बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप एवं उत्तर प्रदेश में हाईवे पर एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने की घटनाएं दिल दहलाने वाली हैं. देश में हर दिन 86 महिलाएं बलात्कार और बर्बरता का शिकार हो रही हैं. घर से लेकर बाहर तक, सड़क से लेकर दफ्तर तक, महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. देश की आधी आबादी न सिर्फ असुरक्षित है, बल्कि ऐसी बर्बरताओं की वजह से हर दिन करोड़ों महिलाओं का हौसला टूटता है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री जी बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं लेकिन देश भर की महिलाएं अब भी अपनी सुरक्षा के लिए एक गंभीर प्रयास का इंतजार कर रही हैं. यह इंतजार आखिर कब खत्म होगा?''

इसके अलावा, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि किसान, महिला और जवान, मध्य प्रदेश को बना दिया है इनके लिए श्मशान. महू में सैन्य अधिकारियों को बंदी बना कर उनकी साथी के साथ बलात्कार की घटना बहुत पीड़ादायक है. विडंबना देखिए कि जो जवान सीमा पर देश की सुरक्षा करता है, वही आज मध्य प्रदेश में सुरक्षित नहीं है. इससे ज़्यादा शर्मनाक बात क्या होगी? मुख्यमंत्री जी ने मध्य प्रदेश को अपराध प्रदेश बना दिया हैं जहां महिला, दलित, आदिवासी, जवान, किसान, सब पर अत्याचार हो रहा है.''

Advertisement

क्या है पूरा मामला 
इंदौर जिले की महू तहसील में आने वाले पर्यटक स्थल जामगेट पर मंगलवार देर रात्रि 2:30 बजे आर्मी के 2 ट्रेनी अफसर और उनके साथ गई महिला मित्रों के साथ लूट की घटना हो गई. इतना ही नहीं, एक महिला मित्र के साथ बलात्कार की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस ने लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और रेप का मामला दर्ज किया है. 

इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहीं ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया, आर्मी के दो अधिकारी जामगेट पर्यटक स्थल अपनी दो महिला मित्रों संग रात 2:30 बजे घूमने गए थे. इसी दौरान जामगेट के आधा किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर 6 अज्ञात लोगों ने आर्मी अधिकारियों को बंधक बनाकर मारपीट की.

इसके साथ ही एक आर्मी अधिकारी और उसकी युवती दोस्त को 10 लाख रुपए लाने को कहा. इस मामले में जैसे-तैसे आर्मी अधिकारियों और युवती ने मेन रोड पर पहुंचकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी.

आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी लगते ही उन्होंने तत्काल पुलिस कन्ट्रोल को सूचना दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर तत्काल बढ़गोंदा पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे.

पूरे मामले की जांच करने के बाद वासल ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 लोगों में से बुधवार शाम दो लोगों की गिरफ्तारी मानपुर क्षेत्र से हो चुकी है. बचे बाकी चार आरोपियों को पकड़ने के लिए दस अलग अलग टीम गठित की गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement