Advertisement

MP: भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे मामले में केस दर्ज, BJP ने लगाया था आरोप

भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद नारेबाजी को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश के खरगोन में यात्रा के दौरान नारेबाजी की गई थी. इसपर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी इस यात्रा को बदनाम करने की भरसक कोशिश कर रही है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (फोटो- ट्विटर) कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (फोटो- ट्विटर)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के मामले में केस दर्ज किया गया है. खरगोन जिले के सनावद पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153B और 188 के तहत मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले किसी भई कीमत पर नहीं बचेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  

Advertisement

बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया था कि भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं. मालवीय ने लिखा था कि इस वीडियो को कांग्रेस सांसद ने पोस्ट किया था और बाद में गड़बड़ी सामने आने के बाद इसे हटा दिया. 

कांग्रेस ने इस आरोप पर किया था पलटवार 

बीजेपी के इस दावे पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी. कांग्रेस के सीनियर नेता और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के लिए इसके एक वीडियो से छेड़छाड़ कर इसे शेयर किया जा रहा है. बीजेपी कांग्रेस की अत्यधिक सफल भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की भरसक कोशिश की जा रही है. हम इसे लेकर तुरंत आवश्यक कानूनी कदम उठाएंगे. हम इस तरह के हथकंड़ों से निपटने के लिए तैयार हैं. इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.  

Advertisement

7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी यात्रा 

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 380 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद चार दिसंबर को मध्य प्रदेश से राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी. कांग्रेस की सात सितंबर को  कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 3,570 किलोमीटर के इस मार्च में 2,355 किलोमीटर की और दूरी तय करेगी.यह यात्रा अगले साल कश्मीर जाकर खत्म होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement