Advertisement

उड़ान से पहले राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म, शहडोल में गुजरी रात

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा कि शहडोल में खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. राहुल गांधी को जबलपुर जाना था, जहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था. अब वह शहडोल के एक होटल में रात भर रुकेंगे और मंगलवार सुबह 6 बजे रवाना होंगे.

उड़ान से पहले राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म उड़ान से पहले राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म
रवीश पाल सिंह/हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:55 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज रात मध्य प्रदेश के शहडोल में गुजरी. पहले फ्यूल खत्म हो जाने और फिर खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. उन्हें जबलपुर जाना था. वे मंगलवार सुबह चॉपर से जबलपुर जाएंगे. राहुल गांधी अपनी पार्टी के लोकसभा अभियान के लिए मध्य प्रदेश में हैं और उन्होंने मंडला और शहडोल में दो रैलियों को संबोधित किया, जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा.

Advertisement

राहुल गांधी को पहले तो हेलीकॉप्टर में ईंधन नहीं होने की वजह से इंतजार करना पड़ा, इसके बाद मौसम खराब होने की वजह से कांग्रेस नेता उड़ान नहीं भर सके. इस कारण शहडोल के एक होटल में ही उन्होंने रात गुजारी.

इससे पहलेल मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने बताया था कि शहडोल में खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. राहुल गांधी को जबलपुर जाना था, जहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था. अब वह शहडोल के एक होटल में रात भर रुकेंगे और मंगलवार सुबह 6 बजे रवाना होंगे.

राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं संग खाना खाया

राहुल गांधी के शहडोल में रुकने पर शिवराज सिंह चौहान ने भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी जी शहडोल आए थे, वहां उनका विमान नहीं उड़ा तो बोले कि फ्यूल खत्म हो गया. फ्यूल चॉपर का नहीं, कांग्रेस का ही खत्म हो गया है. राहुल गांधी ने आज रात शहडोल में कांग्रेस नेताओं के साथ खाना खाया. वीडियो में उनके साथ जीतू पटवारी भी नजर आए.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा, थोड़ा हेलीकॉप्टर का मिज़ाज बदला, थोड़ा हमारा, तो फिर आज की शाम, शहडोल के नाम. उन्होंने लिखा, आज रात शहडोल में ही रहूंगा. यहां का बढ़िया खाना और संगठन पर चर्चा जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement