
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक शख्स ने ट्रेन के व्हील एक्सल पर बैठकर 250 किमी का सफर तय किया. अब इस वीडियो पर भारतीय रेलवे की ओर से बयान जारी किया गया है जिसमें इस दावे को भ्रामक और निराधार बताया गया है.
'कोई एक्सल सेट पर बैठकर सफर नहीं सकता'
भारतीय रेलवे ने कहा कि वीडियो में दिख रहा शख्स मानसिक रूप से अस्थिर है और किए जा रहे दावे भ्रामक हैं क्योंकि ट्रेन के चलते समय व्हील एक्सल सेट लगातार घूमता रहता है और कोई भी ट्रेन के एक्सल सेट पर बैठकर सफर नहीं सकता है.
पुणे-दानापुर एक्सप्रेस की घटना
मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सबको हैरान कर दिया. दावा किया गया कि एक युवक ट्रेन के नीचे ट्रॉली में लेटकर यात्रा कर रहा था. यह खतरनाक घटना ट्रेन नंबर 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस की है.
घटना उस वक्त सामने आई जब रेलवे कर्मचारी ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की जांच कर रहे थे. तभी उन्होंने एसी कोच के नीचे ट्रॉली में एक युवक को लेटा हुआ देखा. आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और उससे पूछताछ की.
आरपीएफ पुलिस की हिरासत में युवक
युवक ने बताया कि वह इटारसी स्टेशन से ट्रेन में इसी स्थिति में यात्रा कर जबलपुर पहुंचा है. बताया जा रहा था कि युवक ने 250 किमी से अधिक की खतरनाक यात्रा की. घटना के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर आरपीएफ पुलिस के हवाले कर दिया.