Advertisement

मध्य प्रदेश: रायसेन में बारातियों को डंपर ने कुचला, छह लोगों की मौत, 11 गंभीर रूप से घायल

रायसेन जिले के थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 45 पर ग्राम घाट खमरिया में एक अनियंत्रित डंपर ने बारातियों को कुचल दिया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
राजेश रजक
  • रायसेन,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:41 AM IST

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 45 पर ग्राम घाट खमरिया में एक अनियंत्रित डंपर ने बारातियों को कुचल दिया, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुलतानपुर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को भोपाल एम्स अस्पताल रेफर किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश HC ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को 'विवादित' भोजशाला परिसर के सर्वे की अनुमति दी

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे एवं एसपी विकास कुमार सहवाल मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि आंचल खेड़ागांव में नर्मदापुरम (होशंगाबाद) से एक बारात आई थी, जो यहीं पर खड़ी थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित हो गया और बारातियों को ऊपर से गुजर गया. 

इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगो की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोग इस दौरान घायल हो गए. घटना के बाद मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. रायसेन पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने इसकी पुष्टि की है.

गौरतलब है कि रायसेन जिले में रविवार को एक गैस टैंकर के गड्ढे में गिरने से वाहन में आग लग गई. जिससे टैंकर के चालक और खलासी की जलकर मौत हो गई. दुर्घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. थाना प्रभारी रजत सराठे ने बताया कि एलपीजी ले जा रहे टैंकर के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन गड्डे में गिर गया और टैंकर में आग लग गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement