Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री बोले- जिन्हें भूत है, वो मुट्ठी बांध लें... फिर बाल खोलकर पंडाल में झूमने लगीं महिलाएं

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री का राजगढ़ जिले में कथा का कार्यक्रम चल रहा है. इसमें उन्होंने दरबार लगाया. दरबार में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष पहुंचे थे. इस दौरान बाबा ने कहा- जिन्हें प्रेतबाधा है वे अपनी मुट्ठी बांध लें, इसके बाद बाबा ने मंत्र उच्चारण किया तो 8 से 10 महिलाएं बाल खोलकर अजीब सी आवाजें निकालने लगीं और पंडाल में आकर झूमने लगीं. बैरीकेडिंग को धक्का देने लगीं.

धीरेंद्र शास्त्री ने लगाया दरबार. धीरेंद्र शास्त्री ने लगाया दरबार.
पंकज शर्मा
  • राजगढ़,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है. इस दौरान बाबा ने दिव्य दरबार लगाया. इस दरबार में काफी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर अर्जी लगाने पहुंचे थे. दरबार में बाबा ने भूत-प्रेत बाधाओं वाले लोगों को बुलाया और मंत्र पढ़ना शुरू कर दिया. इसी बीच कई लोग अजीब सी आवाजें निकालते हुए इधर-उधर भागने लगे. बाबा ने मंत्र पढ़े और लोगों को भभूत दी.

Advertisement

दरअसल, राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में तीन दिवसीय हनुमत कथा के दूसरे दिन दिव्य दरबार लगाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा बागेश्वर के दरबार में लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अर्जी लगाने पहुंचे थे.

दरबार के बाद पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से आह्वान किया कि जिनको भूत प्रेत की बाधा है, वह अपनी मुट्ठी बांध लें. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ऊं हीं राम राम का मंत्र उच्चारण करने लगे. 

बाल खोलकर पंडाल में झूमने लगीं कई महिलाएं

बाबा ने जैसे ही मंत्र पढ़ना शुरू किया तो कई महिलाएं अपने बाल खोलकर पंडाल में आकर नाचने लगीं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. महिलाएं सुरक्षा के लिए लगाए गए मंच के पास बैरीकेडिंग को भी धक्का देने लगीं, साथ ही हा हू की आवाजें निकालते हुए इधर-उधर दौड़ती रहीं. इस बीच धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा कि बाबा बागेश्वर की सभी सेना दरबार में आ जाएं, इनके सिर में मारो.

Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री बोले- भूत को फायर कर दो, जंजीरों में जकड़ लो

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि एक भूत को फायर कर दो और इनको जंजीरों में जकड़ लिया जाए और बाबा ने सोटा घुमाया और मंत्र जाप करने लगे. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज सेना पहुंचेगी, इन रोगियों पर बुरी शक्तियां हैं, उन पर मार लगेगी. इसी के साथ धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से भभूत लेने को कहा. बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का कार्यक्रम 26 जून से 28 जून तक निर्धारित था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement