Advertisement

छेड़ोगे तो छोड़ेगी नहीं: उल्टी पड़ी टोल नाके पर गुंडागर्दी, थप्पड़बाज को महिलाकर्मियों ने सिखाया सबक

मध्यप्रदेश के राजगढ़ के ब्यावरा में टोल से निकलने की बात को लेकर महिला कर्मचारी के साथ एक युवक ने मारपीट कर दी. जवाब में पीड़िता ने भी आरोपी से दो-दो हाथ किए. इस घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

टोल पर महिला कर्मचारी को जड़ा थप्पड़. (Photo: Video Grab) टोल पर महिला कर्मचारी को जड़ा थप्पड़. (Photo: Video Grab)
पंकज शर्मा
  • राजगढ़,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

Madhya Pradesh News: राजगढ़ जिले के ब्यावरा में टोल से निकलने के दौरान हुए विवाद में महिला टोलकर्मी को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया. इस दौरान पीड़ित महिला कर्मचारी ने हिम्मत दिखाते हुए मारपीट करने वाले को उसी की भाषा में जवाब दिया. यह देख दूसरी टोल कर्मचारी भी आई गई और दोनों ने केबिन से निकलकर हाथ उठाने वाले से दो-दो हाथ किए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले के ब्यावरा में भोपाल रोड पर स्थित टोल नाका है. इस टोल पर महिला कर्मचारी तैनात हैं. रविवार को एक युवक टोल पर कार से पहुंचा तो महिला कर्मचारी ने औपचारिकताओं को लेकर उसे रोक लिया. इसी दौरान युवक दबंगई दिखाने लगा और टोल से निकलने को लेकर विवाद करने लगा.

इसी झगड़े के बीच शीशे के केबिन में बैठी महिला ने युवक ने थप्पड़ मार दिया. विवाद होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और दूसरी कर्मचारी भी मारपीट करने वाले से भिड़ गई. इस दौरान टोल नाके पर तैनात दोनों महिलाकर्मियों ने भी युवक को जमकर सबक सिखाया.

यहां देखें Video: 

यह घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

इसके बाद ब्यावरा देहात थाना पुलिस ने महिला टोल कर्मचारी की शिकायत पर मारपीट करने के आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354 323 और 506 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement