Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: बालों से रामरथ खींचकर अयोध्या ले जा रहे बाबा, 501 Km का सफर करेंगे तय

Ayodhya: मध्य प्रदेश के दमोह जिला निवासी बद्रीप्रसाद विश्वकर्मा ने साल 1992 में प्रण लिया था कि जब रामलला भव्य मंदिर में स्थापित होंगे, तब वह अपनी चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या तक पैदल यात्रा करेंगे. 

बालों से रथ खींचकर ले जाते रामभक्त. बालों से रथ खींचकर ले जाते रामभक्त.
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह और उमंग है. रामलला टाट से निकलकर मंदिर में स्थापित हो रहे हैं. इसी बात का संकल्प लेकर सालों से इंतजार करने वाले रामभक्तों की मुरादें अब पूरी हो रही हैं. ऐसे ही मध्य प्रदेश के दमोह जिला निवासी बद्रीप्रसाद विश्वकर्मा का भी संकल्प पूरा हो गया है. 

जिले के बटियागढ़ निवासी बद्रीप्रसाद विश्वकर्मा ने साल 1992 में प्रण लिया था कि जब रामलला भव्य मंदिर में स्थापित होंगे, तब वह अपनी चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या तक पैदल यात्रा करेंगे. 

Advertisement

अब रामलला की 22 जनवरी को नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसी खुशी में रामभक्त बद्रीप्रसाद ने 11 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू कर दी है. 500 किलोमीटर के पड़ाव में रविवार को वह छतरपुर पहुंचे, जहां सनातनी लोगों ने उनका स्वागत किया. बद्री प्रसाद अपने बालों की चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या जा रहे हैं.

रामभक्त बद्रीप्रसाद का कहना है कि वह रोज चौबीस घंटे में पचास किलोमीटर चलते हैं और 22 जनवरी तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक या बाद में वह अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर अपने संकल्प की पूर्ति करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement