Advertisement

MP: रतलाम थाने में आग लगाकर झुलसे युवक की मौत, मरने से पहले पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

रतलाम के डीडी नगर थाने में खुद को आग लगाने वाले अजय पंवार की मौत के बाद उसका एक बयान वायरल हो गया है, जिसमें वह पुलिस पर आग लगाने का आरोप लगा रहा है. इस घटना से पूरी पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं. एसपी ने एसआईटी जांच बैठा दी है, लेकिन मृतक के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.

(सांकेतिक फोटो) (सांकेतिक फोटो)
विजय मीणा
  • रतलाम ,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

रतलाम के दीन दयाल नगर थाने में खुद को आग लगाने वाले अजय पंवार की मौत के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आरोप लगा रहा है कि आग पुलिसवालों ने लगाई थी. यह बयान सामने आने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं.

21 फरवरी को अजय पंवार नामक युवक डीडी नगर थाने में पहुंचा और मुकेश कटारा व बीजेपी पार्षद अनीता कटारा के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कराने की मांग की. आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में एफआईआर दर्ज की, जबकि अजय की तीन उंगलियां कट चुकी थीं. इसको लेकर अजय ने नाराज होकर खुद पर पेट्रोल डाल लिया.

Advertisement

आग लगाकर खुदकुशी करने वाले युवका वीडियो वायरल 

परिजनों का आरोप है कि अजय ने खुद को आग नहीं लगाई, बल्कि पुलिस ने उस पर आग डाल दी. झुलसने के बाद उसे इंदौर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई.

अजय पंवार की मौत के बाद पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई थी और बीजेपी पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हुई.

मृतक ने पुलिसकर्मी पर लगया आग लगाकर मारने का आरोप

बताया जा रहा है कि अजय पंवार पहले एक ऑटो चालक की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था और 2021 से जमानत पर था. परिवार का कहना है कि जमानत के बाद उसने कोई अपराध नहीं किया, लेकिन पुलिस ने उसके पुराने रिकॉर्ड के कारण उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया.

Advertisement

अब एसआईटी की जांच के बाद ही साफ होगा कि पुलिस दोषी थी या नहीं. लेकिन अजय का मरने से पहले का वीडियो अब पुलिस के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement