Advertisement

किसान ने जनसुनवाई में केदारनाथ यात्रा के लिए कलेक्टर से मांगा हेलीकॉप्टर टिकट, मिला ये आश्वासन

मध्य प्रदेश के रतलाम के एक किसान ने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर अपने और पत्नी के लिए हेलीकॉप्टर टिकट की मांग की है. किसान का कहना है कि वह केदारनाथ यात्रा पर जाना चाहता है. पिछले साल उसने ऑनलाइन हेलीकॉप्टर का टिकट बुक किया था, लेकिन उसके साथ फ्रॉड हो गया. ठगी का शिकार हुए किसान को कलेक्टर ने समस्या का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया है.

किसान ने कलेक्टर से मांगा हेलीकॉप्टर टिकट. (File Photo) किसान ने कलेक्टर से मांगा हेलीकॉप्टर टिकट. (File Photo)
विजय मीणा
  • रतलाम,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक व्यक्ति ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से अनोखी मांग कर डाली. उसने कलेक्टर से केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट मांगे हैं. कलेक्टर ने इस व्यक्ति को फिलहाल आश्वासन दिया है कि वह केदारनाथ क्षेत्र के कलेक्टर से बात कर समस्या का निराकरण कराएंगे.

दरअसल, रतलाम जिले के मथुरी निवासी समरथ पाटीदार पिछले वर्ष  बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ लेना चाहता था. इसके लिए समरथ ने अपना और अपनी पत्नी का आने जाने का टिकट ऑनलाइन बुक किया था. इसके लिए उसने 9000 रुपये चुकाए, लेकिन इसके बाद उसके साथ फ्रॉड हो गया और टिकट नहीं मिल पाए.

Advertisement

आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने 9000 रुपये की राशि अपने खाते में डलवा ली थी. जब समरथ को फ्रॉड होने का पता चला तो उसने कलेक्टर से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिस खाते में 9000 रुपये डाले गए थे, उसे फ्रीज करा दिया, लेकिन यह राशि आज तक समरथ को वापस नहीं मिली.

धोखाधड़ी मामले को लेकर कलेक्टर से की शिकायत

पिछले साल हुई इस धोखाधड़ी के मामले को लेकर समरथ हेलीकॉप्टर टिकट की मांग करने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के पास जनसुनवाई में पहुंच गया. उसने लिखित आवेदन देकर कलेक्टर से केदारनाथ यात्रा के हेलीकॉप्टर टिकट दिलाए जाने की मांग की. कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने समरथ को आश्वासन दिया है कि वह केदारनाथ क्षेत्र के कलेक्टर से बात कर समस्या का निराकरण कराएंगे.

कलेक्टर बोले- एजेंसी से बात कर करेंगे लाभ दिलाने का प्रयास

Advertisement

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि समरथ कृषक हैं. केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की सेवा को लेकर उनके साथ फ्राड हो गया था. कार्रवाई के लिए हमने एसपी को शिकायत की प्रति भेजी थी. समरथ की मांग है कि एजेंसी से संपर्क करके हेलीकॉप्टर की सेवा दिलवाई जाए. कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में हेलीकॉप्टर की सेवाएं देने वाली एजेंसी से बात कर समरथ को लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे.

वहीं किसान समरथ पाटीदार ने कहा कि मैंने पिछले वर्ष केदारनाथ यात्रा के लिए फाटा हेलीपैड से केदारनाथ तक जाने के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुक किया था. इसके लिए ₹9000 अदा किए थे. इसी में मेरे साथ फ्रॉड किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement