Advertisement

MP: सर्वे के नाम पर कांग्रेस में हो रही वसूली, कमलनाथ के पास पहुंची शिकायत

भोपाल में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कुछ लोग पार्टी के सर्वे के नाम पर पैसे ऐंठ रहे हैं. कार्यकर्ता उनसे सावधान रहें. कमलनाथ विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा जमीनी स्तर पर काम करने वाले स्थानीय प्रत्याशियों को टिकट देने में प्राथमिकता दी जाएगी.

पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता कमलनाथ (फाइल फोटो) पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता कमलनाथ (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा है. दरअसल, उनको शिकायत मिली है कि सर्वे करने के नाम पर पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम कोई सर्वे नहीं करा रहे हैं. मैं सब से निवेदन करता हूं कि सावधान रहें.

इस दौरान कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले स्थानीय प्रत्याशियों को टिकट देने में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही कमलनाथ ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि कई लोग कांग्रेस पार्टी के सर्वे के नाम पर पैसे ऐंठ रहे हैं. कार्यकर्ता उनसे सावधान रहें. 

Advertisement

कार्यकर्ताओं को किया सावधान

पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिकायत मिली है कि बहुत सारे लोग सर्वे के नाम पर पैसे इकट्ठे कर रहे हैं. हम कोई सर्वे नहीं करा रहें हैं. मैं सब से निवेदन करता हूं कि सावधान रहें. कोई सर्वे के नाम पर यदि आपके पास आए तो उसे पैसे नहीं दें. यदि कोई कहे कि पीसीसी ने सर्वे करने के लिए कहा है, हाईकमान ने सर्वे करने के लिए कहा है या कमलनाथ ने सर्वे करने के लिए कहा है, तो उस पर भरोसा न करें.

बीजेपी ने कसा तंज

कमलनाथ के इस बयान के बाद कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए नरेंद्र सलूजा ने चुटकी लेते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है. नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सावधान… अरे अब सर्वे के नाम पर भी कांग्रेस में वसूली हो रही है. पीसीसी का सर्वे, हाईकमान का सर्वे. सर्वे में भी वसूली. ये तो बहुत ही गजब है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement