Advertisement

Khandwa: जहन्नुम का डर दिखाकर कबूल कराया इस्लाम धर्म, FB पोस्ट से खुला मामला

खंडवा में जहन्नुम का डर दिखाकर हिंदू युवक को इस्माल कबूल कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब युवक ने सोशल मीडिया पर अपने धर्म परिवर्तन की बात पोस्ट की और अपना नाम अक्षय गौड़ से बदलकर मोहम्मद फहीम खान रखने की जानकारी दी.  

डर दिखाकर हिंदू युवक से कबूल कराया इस्लाम, थाने में मामला दर्ज (फोटो-आजतक) डर दिखाकर हिंदू युवक से कबूल कराया इस्लाम, थाने में मामला दर्ज (फोटो-आजतक)
जय नागड़ा
  • खंडवा ,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है. जहां एक हिंदू युवक को जहन्नुम का डर दिखाकर उसे इस्लाम कबूल कराया गया. इतना ही नहीं उसके पूरे परिवार पर भी इस्लाम कबूल ने का दबाव बनाया गया. जब युवक ने सोशल मीडिया पर अपने धर्म परिवर्तन की बात पोस्ट की और अपना नाम अक्षय गौड़ से बदलकर मोहम्मद फहीम खान रखने की जानकारी दी तो शहर में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

इस घटना के सामने आते ही इलाके के सभी हिंदू संगठन एक्टिव हो गए और युवक की काउंसलिंग कराई गई और इसके बाद उसने फिर से हिंदू धर्म अपनाया. हिंदू संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि धर्मांतरण करने वाले आरोपी आलीम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

यह थी वजह:     

अक्षय गौड़ ने बताया कि वो काफी समय से पारिवारिक परेशानियों से झूझ रहा था. एक दिन वो नागचून तालाब के किनारे अकेला बैठा था. वहां आलीम नाम का शख्स आया और उससे पूछने लगा कि बेटा क्या हुआ? फिर इस्लाम की बातें बताने लगा उसने कहा कि इस्लाम में आ जाओ, नमाज पढ़ों दिल को सुकून मिलेगा. ऐसा करने से जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. मैं उसकी बातों में आ गया और मैंने नमाज पढ़नी शुरू कर दी, कलमा पढ़ा और इस्लाम कबूल कर लिया. धीरे -धीरे वो इस्लाम की कई बातें मुझे बताने लगे.  

Advertisement

आलीम ने का कहना है कि उसे जहन्नुम का डर दिखाया और कहा कि तुमने इस्लाम अपना लिया है अब तुम्हें जन्नत मिलेगी. फिर मैं घर पर भी नमाज पढ़ने लगा और घरवालों को भी परेशान कर इस्लाम कबूल करने के लिए कहने लगा. जब मैंने फेसबुक पर अपना नाम अक्षय गौड़ से हटाकर मोहम्मद फहीम खान रखा तो मेरे हिंदू दोस्तों तक यह बात पहुंची और उन्होंने महादेवग संगठन को बताया. उन्होंने मेरी काउंसलिंग की और तीन दिन अपने साथ रखा तब जाकर मेरा दिमाग ठीक हुआ. 

थाने में दर्ज कराई गई शिकायत 

अक्षय के परिजनों ने नूरानी मस्जिद छीपा कॉलोनी के आलीम के खिलाफ उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अक्षय ने पुलिस को बताया कि वो उससे बोलते थे कि इस्लाम ही एकमात्र धर्म है, जो इसकी राह चलेगा वही जन्नत में जाएगा. बाकि सब जहन्नुम में जाएंगे. इस मामले पर अक्षय के पिता गोविंद सिंह गौड़ ने बताया कि उनका बेटा इस्लाम से बहुत प्रभावित हो गया था. घर में भी इस्लाम की ही बातें करता था. हमें कहता था कि आप भी इस्लाम कबूल कर लो नहीं तो जहन्नुम जाओगे. ऊपर कमरे में जाकर नमाज पढ़ता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement