Advertisement

मुरैना में नशा मुक्ति केंद्र से लौटकर बेटे ने कर दी पिता की हत्या, बेसबॉल के बल्ले से मां को भी किया घायल

MP News: मुरैना में नशा मुक्ति केंद्र से लौटने के बाद एक युवक ने अपने माता-पिता पर बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया. इससे पिता की मौत हो गई, वहीं उसकी मां की हालत गंभीर है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बेटे ने कर दी पिता की हत्या. (Representational image) बेटे ने कर दी पिता की हत्या. (Representational image)
aajtak.in
  • मुरैना,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले (Morena) में गुरुवार को एक नशेड़ी युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी. वहीं मां को गंभीर रूप ये घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि युवक कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से इलाज करवाकर लौटा था.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय सुधांशु कदम मुरैना में अपने पिता 65 वर्षीय रवि कदम और मां शकुंतला के साथ रह रहा था. सुधांशु नशे का आदी है, जिसकी वजह से घर में विवाद होता रहता था. नशे की आदत छुड़वाने के लिए परिजनों ने सुधांशु को नशा मुक्ति केंद्र भेजा था. बीते दिनों ही वह नशा मुक्ति केंद्र से इलाज करवाकर घर लौटा था. इसी बीच उसने किसी बात को लेकर घर में पिता से झगड़ा किया और उन्हें बेसबॉल के बल्ले से पीट-पीटकर मार डाला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पिता की हत्या के आरोप में 18 साल जेल काटकर आया था बाहर, पेड़ से लटका मिला शव

इस दौरान जब आरोपी सुधांशु की मां शकुंतला अपने पति को बचाने पहुंचीं तो सुधांशु ने उसके सिर पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं शकुंतला को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया.

घटना को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर ने क्या बताया?

पुलिस इंस्पेक्टर आलोक परिहार ने बताया कि घटना शहर के दत्तपुरा इलाके में बाबा वाली गली में हुई है. पिता की हत्या का आरोपी सुधांशु हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र से इलाज कराकर घर लौटा था. अधिकारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement