Advertisement

MP: बदमाशों ने यात्री बस पर किया पथराव... फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में सवारियों से भरी यात्री बस में पथराव होने से 1 फिजियोथेरेपिस्ट की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की वजह ट्रेवल ऑपरेटरों के बीच प्रतिस्पर्धा मानी जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

बस पर पथराव के बाद जांच करने पहुंची पुलिस. (Photo: Aajtak) बस पर पथराव के बाद जांच करने पहुंची पुलिस. (Photo: Aajtak)
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

मध्य प्रदेश के रीवा जिले (Rewa) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शहर के चोरहटा इलाके में बदमाशों ने यात्रियों से भरी बस पर पथराव कर दिया, जिसमें एक फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना तब हुई जब बस नए बस स्टैंड से इंदौर के लिए रवाना हुई थी. सतपुड़ा आईटीआई के पास बाइक सवार बदमाशों ने बस को ओवरटेक कर उस पर पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में बस के शीशे टूट गए और एक पत्थर डॉक्टर हीरामणि कोरी के सिर में जा लगा. वहीं, ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आईं.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज से लौट रही नौचंदी एक्सप्रेस पर पथराव, रिटायर्ड विजिलेंस ऑफिसर घायल, हापुड़ में ट्रेन रोक कराया गया इलाज

घटना के बाद घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 35 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर हीरामणि कोरी ने दम तोड़ दिया. मृतक डॉक्टर सिविल हॉस्पिटल सिरमौर में कार्यरत थे और ट्रेन टिकट कन्फर्म न होने की वजह से बस से इंदौर जा रहे थे.

पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

Advertisement

इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही एएसपी विवेक लाल के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. चोरहटा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके.

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रेवल ऑपरेटरों के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण यह हमला किया गया हो सकता है. हालांकि, पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद मृतक डॉक्टर के परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement