MP: निजी जमीन पर सड़क बनाने का किया विरोध तो दबंगों ने 2 महिलाओं को जिंदा गाड़ दिया!

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में दबंगों ने दो महिलाओं को जिंदा गाड़ने की कोशिश की. सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले मोरंग के अंदर महिलाओं को दफन कर दिया. समय रहते ग्रामीणों ने दोनों को अंदर से निकाला. तब जाकर दोनों की जान बच पाई. बताया जाता है कि निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण का विरोध करने पर दोनों महिलाओं पर मोरंग डालकर दबा दिया गया.

Advertisement
जमीन के अंदर मोरंग डालकर दो महिलाओं को दफनाया जमीन के अंदर मोरंग डालकर दो महिलाओं को दफनाया

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

रीवा में निजी जमीनी पर जबरन सड़क बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने 2 महिलाओं को जिंदा दफन कर दिया. समय रहते आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और दोनों को अंदर से निकाला. दरअसल, दोनों को मोरंग डालकर जमीन के अंदर दफन कर दिया गया था. बाहर निकाले जाने के बाद दोनों की हालत खराब हो गई थी.

लोगों ने बताया कि अगर जमीन के अंदर से दोनों महिलाओं को बाहर निकालने में थोड़ी सी भी देर होती तो उनकी जान जा सकती थी. जमीन के अंदर से बाहर निकलने के बाद दोनों बदहवास हो गई थी. दोनों को पहले चिकित्सक के पास ले जाया गया. उसके बाद मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई.

Advertisement

महिलाओं को जमीन में गाड़ने की घटना जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के गगेव चौकी अंतर्गत हिनौता जोरौट गांव की है. यहां कुछ दबंग किस्म के लोग निजी जमीन पर जबरन सड़क बन रहे थे. निर्माण कार्य में एक जेसीबी और दो हाइवा लगाए गए थे और निजी जमीन पर मोरंग डाली जा रही थी.  ममता पांडेय और आशा पांडेय ने इसी बात का विरोध करना शुरू कर दिया.

दोनों महिलाएं सड़क निर्माण स्थल पर खड़ी थीं और निजी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध कर रही थीं. तभी डम्फर चालक ने मोरंग से भरी ट्रॉली इन महिलाओं के ऊपर खोल दी और महिलाएं उसके नीचे दब गई. आनन फानन में आसपास मौजूद लोगो ने महिलाओं को मोरंग के अंदर से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव लेकर गए. महिलाओं को प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया अब इनकी हालत खतरे से बाहर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा, जमीन पर गिराने के बाद बरसाए थप्पड़, तहसीलदार, पटवारी और RI के सामने हुई घटना 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement