Advertisement

गोद भराई से लौट रहे पिकअप वाहन का एक्सीडेंट, मध्य प्रदेश के डिंडौरी में 14 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है.

डिंडौरी में हुए हादसे के बाद की एक तस्वीर डिंडौरी में हुए हादसे के बाद की एक तस्वीर
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा शहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत  बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए लोगों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं. 

Advertisement

हादसे के शिकार लोग एक गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. हादसे के घायलों का शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement