Advertisement

MP: भोपाल-इंदौर हाईवे पर ट्राले में जा घुसी कार, 3 लोगों की मौत

MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के भोपाल-इंदौर हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए.

भोपाल-इंदौर हाईवे पर सड़क हादसा भोपाल-इंदौर हाईवे पर सड़क हादसा
नवेद जाफरी/रवीश पाल सिंह
  • सीहोर,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • कुबेरेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
  • घायलों को सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती

मध्य प्रदेश के सीहोर में भोपाल-इंदौर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. घायलों को सीहोर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग अहमदाबाद (गुजरात) के रहने वाले हैं. ये लोग एक समारोह में शामिल होने इंदौर आए थे. इसके बाद उन्होंने कुबेश्वर धाम जाने का प्लान बनाया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ये श्रद्धालु इंदौर से सीहोर में कुबेश्वर धाम के दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान भोपाल-इंदौर हाईवे सोल ट्रीट के सामने खड़े ट्राले में उनकी कार घुस गई. घटनास्थल पर तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि हादसे में  6 लोग घायल हो गए. पांच घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement