Advertisement

₹2 करोड़ की लागत से एक हफ्ते पहले ही बनी थी नई सड़क, हाथ से उखड़ने लगी... राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, पैचवर्क करने पहुंच गए ठेकेदार के कर्मचारी

PWD विभाग ने  सड़क निर्माण का ठेका पंकज मिश्रा की कंपनी को 15 सितंबर 2023 दिया था. जिसकी समय सीमा 14 जून 2024 तय की गई थी. लेकिन समय सीमा खत्म होने के 7 माह बाद सड़क निर्माण किया गया और वह भी घटिया स्तर का. 

पैचवर्क करते ठेकेदार के कर्मचारी. (इनसेट में हाथ से उखड़ी सड़क) पैचवर्क करते ठेकेदार के कर्मचारी. (इनसेट में हाथ से उखड़ी सड़क)
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में 1 करोड़ 81 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बनी 2.50 किमीमीटर लंबी डामर सड़क का वीडियो वायरल हो रहा है. खराब क्वालिटी के चलते नाराज ग्रामीणों ने सड़क को अपने हाथों से उखाड़ना शुरू कर दिया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. हड़कंप की स्थिति बनी तो ठेकेदार ने अपने कर्मचारियों को उखड़ी हुई सड़क का पैचवर्क कराने भेज दिया. उधर, मामले की सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के जांच दल ने मौके पर पहुंच सड़की की जांच की और ग्रामीणों की बात सुनकर कार्रवाई का भरोसा दिया.   

Advertisement

दरअसल, जिले में बिजावर विधानसभा क्षेत्र के झमटुली मुख्य मार्ग से पुतरयान पहुंच मार्ग तक करीब ढाई किलोमीटर की सड़क का निर्माण चार दिन पहले ही पूरा किया गया.  

PWD विभाग ने  सड़क निर्माण का ठेका पंकज मिश्रा की कंपनी को 15 सितंबर 2023 दिया था. जिसकी समय सीमा 14 जून 2024 तय की गई थी. लेकिन समय सीमा खत्म होने के 7 माह बाद सड़क निर्माण किया गया और वह भी घटिया स्तर का. 

जिससे नाराज ग्रामीणों ने निर्माण पूरा होने के चार दिन बाद अपने हाथों से सड़क को उखाड़ना शुरू कर दिया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया की तमाम साइट्स पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हुई तो ठेकेदार पंकज मिश्रा ने अपने कर्मचारियों से उखड़ी हुई सड़क का पैचवर्क भी कराया गया, जिसकी तस्वीरें कैमरे पर कैद हो गईं. 

Advertisement
सड़क की गुणवत्ता को बताते ग्रामीण.

ठेकेदार ने अपनी कमी छिपाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई. सरपंच प्रतिनिधि राजू पटेल ने कहा कि यह पूरी सड़क फिर से उखाड़कर अच्छी क्वालिटी की बनाई जाए, ताकि लंबे से समय तक चल सके, क्योंकि यह सड़क तो बरसात के पहले ही उखड़ जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement