Advertisement

आगर मालवा में लूटकांड का पर्दाफाश, घर का नौकर ही निकला मास्टरमाइंड

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में बीते दिसंबर महीने में एक घर में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हैरानी की बात ये है कि इस पूरे लूट कांड का मास्टरमाइंड घर का नौकर ही निकला है. पुलिस ने उसे और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रमोद कारपेंटर
  • आगर मालवा,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. जिले के एसपी राकेश सगर ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है.

लूट के इस मामले में गैंग के 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल  2 देसी पिस्टल, कारतूस, 2 बाइक और लुटे हुए पैसे के साथ ही  सोने-चांदी के जेवरात को भी बरामद कर लिया है. 

Advertisement

पकड़े गए आरोपियों में 2 इंदौर, 2 नलखेड़ा और 1 माचलपुर का रहने वाला है. आरोपियों द्वारा रेकी कर घर में अकेली महिला को दिनदहाड़े बंधक बनाकर 26 दिसंबर को घटना को अंजाम दिया गया था.

आगर मालवा के एसपी राकेश सगर ने बताया कि बीते महीने 26 दिसंबर को लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पीड़ित के घर में नौकर के तौर पर काम करने वाला आरोपी साजिद लाला ही घटना का मुख्य सूत्रधार निकला.

पुलिस के मुताबिक इसी आरोपी ने गैंग के अन्य सदस्यों को घर में रखी रकम और अन्य सामान की जानकारी मुहैया करावाई और लूट की साजिश रची थी.

घटना के लगभग एक महीने पहले किशोर ने साजिद से कोई मालदार पार्टी बताने के लिए कहा तो उसने सेठ गजेंद्र खंडेलवाल का नाम बताया जहां करोड़ों रूपये मिलने की संभावना जताई.

Advertisement

उसके बाद आरोपियों ने वारदात से लगभग 25 दिन पहले उस जगह की रेकी की थी. घटना के दिन तीन आरोपी माचलपुर से नलखेड़ा पहुंचे जिनमें से दो घर में ऊपर गए और एक मोटरसाइकिल पर बैठकर निगरानी कर रहा था. 

इसके बाद आरोपियों ने पिस्टल की नोक पर महिला को बंधक बनाकर और उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अलमारी में रखे आभूषण और नकदी को लूट लिया. वारदात के बाद आरोपियों के बीच माचलपुर में पैसों का बंटवारा किया गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की खोजबीन शुरू की. पुलिस द्वारा नलखेड़ा के साथ साथ आमला, सुसनेर, मोड़ी, जीरापुर, माचलपुर में भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसके बाद क्लू मिलने पर पुलिस आरोपियो तक पहुंच सकी.

इस मामले में पकड़ाए सभी आरोपियों की उम्र 30 साल से कम है. पुलिस सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, आगे और भी खुलासे हो सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement