Advertisement

MP Assembly Election: जबलपुर में बीजेपी की 5वीं लिस्ट के बाद हंगामा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ धक्का-मुक्की

जबलपुर में भाजपा संभागीय कार्यालय में जोरदार हंगामा हुआ. उत्तर मध्य विधानसभा सीट से टिकट को लेकर जमकर बवाल मचा. यह सब मध्य प्रदेश बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने हुआ. उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई. भूपेंद्र यादव के गनमैन को पीटा गया.

जबलपुर में बीजेपी संभागीय कार्यालय में जमकर हंगामा (screengrab). जबलपुर में बीजेपी संभागीय कार्यालय में जमकर हंगामा (screengrab).
धीरज शाह
  • जबलपुर,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपनी पांचवी सूची जारी की. इसमें 92 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है. लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी की अंर्तकलह भी सामने आई है. जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से अभिलाष पांडे को प्रत्याशी बनाए जाने से भड़के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता जबलपुर के रानीताल स्थित भाजपा के संभागीय कार्यालय पहुंचे. नारेबाजी करते हुए अंदर दाखिल हुए. 

Advertisement

कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव के सामने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से इस्तीफा की मांग की और वहीं धरने पर बैठ गए. इसके बाद काफी देर तक कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे. आक्रोशित कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए नेताओं ने काफी कोशिश की लेकिन वे किसी की भी सुनने तैयार नहीं थे.

अभिलाष पांडे का हो रहा विरोध

दरअसल, यह पूरा बवाल जबलपुर के उत्तर मध्य विधानसभा सीट को लेकर शुरू हुआ. जहां भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया. अभिलाष के नाम की घोषणा होते ही उत्तर मध्य क्षेत्र के कार्यकर्ता भड़क उठे और सड़कों पर उतरकर विरोध जताने लगे.

कार्यकर्ता जमीनी नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहने लगे कि अभिलाष पांडे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं, लेकिन भाजपा ने उन्हें उत्तर मध्य से टिकट दिया है जबकि यहां से धीरज पटेरिया लगातार अपनी दावेदारी पेश करते आ रहे हैं. मगर, पार्टी ने उनकी अनदेखी की है. नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता भरी बैठक में जा पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया. इस हंगामे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

देखें वीडियो...

केंद्रीय मंत्री के गार्ड के साथ मारपीट

प्रत्याशी चयन से भड़के कार्यकर्ता इस कदर नाराज थे कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव को ही घेर लिया और उनके सामने नारेबाजी करने लगे. हंगामा कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ भी धक्की-मुक्की की. इस दौरान मंत्री के गार्ड ने कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की, जिसके बाद हालात और बेकाबू हो गए. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने गार्ड के साथ भी मारपीट शुरू कर दी.  यह पहला मौका है जब प्रत्याशी चयन से भड़के कार्यकर्ताओं ने न केवल बीजेपी कार्यालय का घेराव किया बल्कि अंदर पहुंचकर हंगामा किया. वहीं, इस विरोध पर केंद्रीय मंत्री का कहना है कि समय मिलते ही कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. 

देखें वीडियो...

92 कैंडिडेट की 5वीं लिस्ट जारी

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जैसे-जैसे वोटिंग की डेट करीब आ रही है, वैसे ही चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रहा है. इसी क्रम में बीजेपी ने आज 92 कैंडिडेट की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने कुल 230 में से 228 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार दिए हैं. पांचवीं लिस्ट में 3 मंत्री और 29 विधायकों के टिकट पर कैंची चल गई है.

Advertisement

इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर-3 से वर्तमान विधायक आकाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल हैं. बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में मेहगांव से मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काटा गया है. वहीं, बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन के टिकट पर भी पार्टी ने कैंची चला दी है. हालांकि गौरीशंकर की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया गया है. साथ ही मध्य प्रदेश की खेल मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया का शिवपुरी से टिकट काटा गया है.

भूपेंद्र यादव के गनमैन को पीटा गया.

 

इस लिस्ट में 12 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, इनमें ग्वालियर पूर्व से राज्य की पूर्व मंत्री माया सिंह और बुरहानपुर विधानसभा सीट से अर्चना चिटनीस शामिल हैं. जबकि निवर्तमान मंत्री उषा ठाकुर को महू सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

सिंधिया के वफादार पर भरोसा

लिस्ट में प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री जयंत मलैया, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार महेंद्र सिंह सिसौदिया शामिल हैं. जयंत मलैया 2018 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी से हार गए थे. लोधी के कांग्रेस से इस्तीफे और उसके बाद भाजपा में शामिल होने के कारण हुए 2020 के उपचुनाव में मलैया को टिकट नहीं दिया गया था. भाजपा में शामिल होने के बाद लोधी 2020 का उपचुनाव हार गए थे. सुरेंद्र पटवा को रायसेन जिले के भोजपुर से और सिसौदिया को गुना जिले के बमोरी से फिर से मैदान में उतारा गया है.

Advertisement

पूर्व मंत्रियों को भी दिया गया टिकट

बीजेपी ने 5वीं लिस्ट में कुछ पूर्व मंत्रियों पर भी भरोसा जताया है. इसमें ग्वालियर पूर्व से माया सिंह को, ग्वालियर साउथ से नारायण सिंह कुशवाह को, दमोह से जयंत मलैया, बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, इंदौर-5 सीट से महेंद्र हार्डिया, सेंधवा से अतर सिंह आर्य और शमशाबाद से पार्टी ने सूर्य प्रकाश मीणा को मैदान में उतारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement