Advertisement

MP: सीरियल किलर जेल में पढ़ रहा धार्मिक किताबें, 4 चौकीदारों की सोते समय की थी हत्या

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक सनकी युवक ने सिलसिलेवार चार चौकीदारों की हत्या कर दी थी. इस आरोपी को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया था. अब उसे सागर की जेल में रखा गया है, जहां उसने पढ़ने के लिए धार्मिक किताबें मंगवाई हैं.

सीरियल किलर जेल में पढ़ रहा धार्मिक किताबें. (Representational image) सीरियल किलर जेल में पढ़ रहा धार्मिक किताबें. (Representational image)
रवीश पाल सिंह/हिमांशु पुरोहित
  • सागर,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर और भोपाल में 4 चौकीदारों की हत्या करने वाले आरोपी को सागर की सेंट्रल जेल में रखा गया है. आरोपी ने बिना किसी वजह के एक-एक कर हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था. लिहाजा, जेल प्रबंधन पूरी तरह सतर्क है.

जेल प्रशासन ने आरोपी शिवप्रसाद धुर्वे उर्फ हल्कू को कैदियों से अलग बैरक में रखा है. ताकि वह किसी बंदी की हत्या न कर दे. वह केसली के केकरा का रहने वाला है. जेल में आरोपी धार्मिक किताबें पढ़ रहा है. 

Advertisement

जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया, "सीरियल किलर 6 सितंबर को जेल में आया है. उसकी अपराध की प्रवृत्ति को देखते हुए उसे अलग जगह पर रखा गया है, जो कैदियों से दूर है." 

भांगरे ने आगे कहा, "शिवप्रसाद की बैरक तक सामान्य कैदी नहीं पहुंच सकते हैं. उसे दो समय का नाश्ता, चाय और खाना दिया जा रहा है. नहाने के लिए ड्यूटी प्रहरी की अभिरक्षा में निकाला जाता है. नहाने के बाद उसे फिर से उसी अलग जगह पर पहुंचा दिया जाता है."

चार चौकीदारों के सिर पर किया था वार

जेल अधीक्षक ने बताया, "आरोपी ने हिंदी की धार्मिक किताबें और शिक्षाविदों की किताबें मंगवाई थीं. उसे किताबें दे दी गई हैं, जिन्हें पढ़कर वह समय बिता रहा है. शिवप्रसाद धुर्वे ने सोते समय 4 चौकीदारों के सिर पर हमला कर उनकी हत्या की थी."  

Advertisement

उन्होंने कहा, "शहरभर में घटनाओं को अंजाम देने के बाद आरोपी गश्त करती पुलिस को चकमा देते हुए भोपाल पहुंच गया था। वहीं से उसकी गिरफ्तारी की गई थी." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement