Advertisement

Video: खाना खाते वक्त टोल कर्मचारी की मौत, महज 2 सेकंड में निकले प्राण; CCTV में कैद हो गया एक-एक पल

MP News: कर्मचारी खाना खाने बैठा हुआ था. कुछ देर बाद अचानक से वह हिला और नीचे लुढ़क गया. टेबल से वह जमीन पर गिरा और तत्काल उसके प्राण—पखेरू उड़ गए. सोशल मीडिया पर मौत का यह लाइव वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लाइव मौत. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लाइव मौत.
aajtak.in
  • सागर ,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इसके अनुसार जिले के मालथौन टोल प्लाजा पर एक कर्मचारी की खाना खाते-खाते अचानक मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कर्मचारी खाना खाने बैठा हुआ था. कुछ देर बाद अचानक से वह हिला और नीचे लुढ़क गया. टेबल से वह जमीन पर गिरा और तत्काल उसके प्राण—पखेरू उड़ गए. सोशल मीडिया पर मौत का यह लाइव वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, सागर से गुजरे नेशनल हादवे नंबर-44 पर बने मालथौन टोल प्लाजा पर ऊदल यादव गार्ड के पद पर पदस्थ था. ड्यूटी के दौरान खाना खाते समय अचानक मौत हो गई. देखें Video:-

बताया जा रहा है कि दोपहर में खाना खाने के लिए वह कमरे में गया था. जब ऊदल को बाहर निकलने में समय हुआ तो टोल पर मौजूद उसके साथी तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां देखा गया कि गार्डटेबल के नीचे जमीन पर गिरा पड़ा था, उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी. उसे तत्काल वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस पड़ताल में पता चला है कि 52 वर्षीय ऊदल मालथोन का ही निवासी था, जो पिछले 10 साल से इसी टोल प्लाजा पर गार्ड की नौकरी कर रहा था. उसके दो बच्चे भी हैं जिनकी शादी हो चुकी हैं. 

Advertisement


(रिपोर्ट: शिवा पुरोहित)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement