Advertisement

MP: रेत माफियाओं की दबंगई, पुलिस पर हमला कर छुड़ा ले गए बालू का ट्रैक्टर

मध्य प्रदेश के मुरैना में रेत माफियाओं की दबंगई सामने आयी है. रेत माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर रेत से भरे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. इस हमले में सिहोनिया थाना प्रभारी रूबी तोमर घायल हो गईं. अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

पुलिस पर रेत माफियाओं ने किया हमला पुलिस पर रेत माफियाओं ने किया हमला
हेमंत शर्मा
  • मुरैना,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना में अवैध रेत का ट्रैक्टर पकड़ने पहुंची पुलिस पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में सिहोनिया थाना प्रभारी घायल हो गईं. रेत माफिया पुलिस टीम पर हमला करने के बाद रेत का ट्रैक्टर भी छुड़ाकर ले गए. 

यह पूरी घटना माता का पुरा गांव के पास की है. दरअसल सिहोनिया थाना प्रभारी रूबी तोमर को इस बात की जानकारी मिली थी कि माता का पुरा गांव के पास अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर जा रहा है. इसी सूचना पर सिहोनिया थाना प्रभारी रूबी तोमर अपने थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची. 

Advertisement

यहां पुलिस टीम ने रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ लिया लेकिन ट्रैक्टर पर सवार दोनों रेत माफिया भाग गए. जब पुलिस की टीम रेत वाले ट्रैक्टर को लेकर वापस लौट रही थी तभी आधा दर्जन रेत माफियाओं ने आकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. 

अचानक हुए हमले से पुलिस की टीम संभल नहीं पाई. हमले के दौरान सिहोनिया थाना प्रभारी रूबी तोमर खेत में लगे फेंसिंग तार की चपेट में भी आ गई जिस वजह से वो घायल हो गईं.

इसके बाद रेत माफिया रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ा कर ले गए. पुलिस टीम पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

इस घटना को लेकर मुरैना के डीएसपी सुरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि गांव के पांच-छह लोग इकट्ठे हो गए, वो हमला कर ट्रैक्टर को ले गए. थाना प्रभारी खेतों के बगल में फेंसिंग में फंस गई जिससे उनको चोट आई है. लूट की धारा और सरकारी कार्य में बाधा की धारा लगाकर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement