Advertisement

MP: सीहोर में सरपंच और उसके बेटे की दबंगई, दलित बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटा

मध्य प्रदेश के सीहोर में सरपंच और उसके बेटे की दबंगई देखने को मिली है. यहां एक दलित बुजुर्ग पत्नी के साथ राशन लेने गया था. तभी सरपंच और उसके बेटे ने राशन बांटने वाले से बुजुर्ग को राशन देने से मना किया था. इसके बाद जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज भी किया.

सीहोर में दलित की पिटाई. सीहोर में दलित की पिटाई.
नवेद जाफरी
  • सीहोर ,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में सरपंच और उसके बेटे की दबंगई देखने को मिली है. शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गए दलित बुजुर्ग को लाठी-डंडे से जमकर पीटा गया. मामला जिले के इछावर थाना क्षेत्र के मुंडला का है. 

यहां एक दलित बुजुर्ग पत्नी के साथ राशन लेने गया था. बताया जा रहा है कि सरपंच कैलाश पटेल और उसके बेटे प्रवीन ने राशन बांटने वाले से बुजुर्ग को राशन देने से मना किया था. इसके बाद जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज भी किया. फिर लाठी-डंडे से पीटा. इससे उसको काफी चोटें आईं.

Advertisement

पत्नी और बेटे के साथ थाने पहुंचा बुजुर्ग

इस घटना के बाद पीड़ित अपनी पत्नी, बेटे के साथ इछावर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

बीते दिनों भी सामने आया था ऐसा मामला

बता दें कि सीएम शिवराज के गृह जिले में दलितों से मारपीट के पहले भी कई मामले आ चुके हैं. बीते दिनों इछावर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा कुर्मी गांव में दलितों से मारपीट का मामला सामने आया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement