Advertisement

MP: धान की रोपाई कर रहे मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, तीन की मौत, 2 घायल

मध्य प्रदेश के सतना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें सतना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

आकाशीय बिजली से तीन की मौत. (Representational image) आकाशीय बिजली से तीन की मौत. (Representational image)
योगितारा दूसरे
  • सतना,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार, सतना जिले के नागौद थाना इलाके के पतौरा गांव में मजदूर खेत में धान को रोपाई कर रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग बुरी तरह से झुलस गए.  

Advertisement

बताया गया कि किसान रमाकांत द्विवेदी के खेत पर धान की रोपाई की जा रही थी. उसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी. 6 मजदूर पेड़ के पास में ही धान रोप रहे थे. बिजली गिरने के कारण सभी बुरी तरह से झुलस गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी को सतना जिला अस्पताल लाया.

डॉक्टरों ने एक महिला और दो पुरुषों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के संबंध में एडिशनल एसपी एसके जैन ने कहा कि यह घटना थाना नागौद के पोड़ी चौकी क्षेत्र के पतौरा नामक गांव में हुई है. इसमें 3 मजदूरों के मरने की खबर है, जबकि 2 लोग घायल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement