Advertisement

पिता से हुआ झगड़ा तो 3 माह के मासूम की पटक-पटक कर दी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

सतना जिले में बीते दिनों एक तीन माह के मासूम का शव मिला था. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. वहीं, अब पुलिस ने इस पूरे मामला का खुलासा कर दिया है. जिसके मुताबिक मासूम की हत्या पिता से हुई लड़ाई के बाद बदले की भावना से की गई थी.

मासूम के हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी सफेद शर्ट में मासूम के हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी सफेद शर्ट में
वेंकटेश द्विवेदी
  • सतना,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

सतना जी आर पी चौकी पुलिस ने स्टेशन परिसर से लापता हुए तीन माह के मासूम बच्चे की जघन्य हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया है. मासूम बच्चे की हत्या के पीछे पिता से मार पीट को लेकर रंजिश का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने 20 दिन पहले पिता से हुई मार पीट का बदला लेने के लिए पहले उसके तीन माह के मासूम को सोते हुए अगवा किया फिर जमीन में पटक पटक कर हत्या कर दी थी. 

Advertisement

8 नवंबर को मिला था मासूम का शव

मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का है, जहां 7 नवंबर की सुबह 6 बजे फरियादी प्रिंस पांडेय ने जी आर पी चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि स्टेशन परिसर में स्थित एक मंदिर के पीछे वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सो रहा था, तभी सोते वक्त रात को किसी ने उसके तीन माह के बेटे शिवा पाण्डेय का अपहरण कर लिया. फरियादी पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बी एन एस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें: सतना में गोवंश से क्रूरता, गायों को तेज बहाव की तरफ जानबूझकर भेजा गया

जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन 8 नवंबर की सुबह सतना के पन्नी लाल चौक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बोरे से ढका और पत्थर से दबा एक बच्चे का शव बरामद हुआ. जिसकी शिनाख्त स्टेशन परिसर से लापता हुए तीन माह के मासूम शिवा के रूप में हुई. जिसपर जी आर पी चौकी पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी और 24 घंटे के अंदर आरोपी तक पहुंच गई.

Advertisement

पुलिस ने हत्या के वजहों का किया खुलासा

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी हनुमान नगर नई बस्ती का रहने वाला वीरेंद्र चौधरी है. जिसका 20 दिन पहले मासूम शिवा के पिता प्रिंस से विवाद हुआ था और उसी का बदला लेने की नियत से 6 नवंबर की दरमियान रात तीन बजे पहले आरोपी ने सोते वक्त मासूम शिवा को माता पिता के बीच से अगवा किया था और फिर एक सुन सान जगह पर जमीन में चार बार पटक कर उसकी नृशंस हत्या कर दी. इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को बोरे से ढक कर पत्थर से दबा कर सतना के पन्नी लाल चौक के पास रख दिया था. 

जी आर पी चौकी प्रभारी राजेश राज ने बताया पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपी का नाम छोटू यादव है और वह हनुमान नगर सतना का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मासूम के पिता ने किसी विवाद को लेकर उसकी पिटाई की थी. ऐसे में उसने बदले की भावना से मासूम को जान से मार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement