Advertisement

बलम जी मन पिघला दिहनी... कमर में पिस्टल खोंसकर भोजपुरी गाने पर डांस गर्ल संग 'चुलबुल पांडे' के ठुमके, सस्पेंड

Policeman Dance on Bhojpuri Song: डांस पार्टी के वीडियो से साफ दिखाई दे रहा है कि चुनाव ड्यूटी छोड़ एएसआई सुनील अहिरवार वर्दी में कमर पर सर्विस रिवाल्वर टांगकर ठुमके लगा रहे हैं. आरोप है कि ठुमकेबाज पुलिसकर्मी नशे में था, जो महिला डांसर के साथ ठुमके लगा रहा था.

डांस गर्ल के साथ पुलिसकर्मी ने लगाए ठुमके. डांस गर्ल के साथ पुलिसकर्मी ने लगाए ठुमके.
वेंकटेश द्विवेदी
  • सतना ,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

बॉलीवुड फिल्म 'दबंग' के किरदार 'चुलबुल पांडे' की तर्ज पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी वदी में डांस गर्ल के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहा है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. 

मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर थाना इलाके के हिनौता गांव का यह मामला है. गांव में 21 अप्रैल को एक डांस पार्टी का आयोजन किया गया था. बाहर से एक लेडी डांसर बुलाई गई थी. हैरानी की बात है कि यह आयोजन तब संचालित हुआ जब जिले में चुनाव आचार संहिता प्रभावी थी और डांस करने वाले वर्दीधारी रामनगर थाना इलाके के एसएसटी में ड्यूटी पर तैनात थे.

Advertisement

हिनौता गांव की इस डांस पार्टी के वीडियो से साफ दिखाई दे रहा है कि चुनाव ड्यूटी छोड़ एएसआई सुनील अहिरवार वर्दी में कमर पर सर्विस रिवाल्वर टांगकर ठुमके लगा रहे हैं. आरोप है कि ठुमकेबाज पुलिसकर्मी नशे में था, जो महिला डांसर के साथ ठुमके लगा रहा था. देखें Video:-

 

वीडियो वायरल होने से एक बार फिर वर्दी को दागदार कर दिया है और पुलिस कर्मियों को दिलाई जाने वाली शपथ पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद देर शाम  मैहर पुलिस पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने मामले में संज्ञान लिया है और पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अमरपाटन एसडीओपी को जांच के निर्देश दिए हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement