Advertisement

MP: स्कूल हॉस्टल में बीमार छात्र से चपरासी ने किया कुकर्म, थाने पहुंचे माता-पिता

मध्य प्रदेश के सतना में एक स्कूल के हॉस्टल में चपरासी द्वारा छात्र के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. बीमार छात्र जब हॉस्टल में आराम कर रहा था तो चपरासी साफ-सफाई के बहाने वहां पहुंचा और छात्र के साथ जबरदस्ती की. बाद में छात्र ने फोन के जरिए अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी जिसके बाद थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
योगितारा दूसरे
  • सतना,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

मध्य प्रदेश के सतना में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कोलगवां थाना क्षेत्र के उतैली में संचालित एक स्कूल में चपरासी ने छात्र के साथ कुकर्म किया है. यह मामला सरस्वती आवासीय विद्यापीठ का है.

बीमार छात्र के स्कूल ने चपरासी पर इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. दरअसल 13 साल का पीड़ित छात्र सरस्वती आवासीय विद्यापीठ में रहकर कक्षा 7 में पढ़ाई करता है. स्कूल के चपरासी रावेंद्र सेन पर आरोप है कि उसने छात्र के साथ कुकर्म किया.

Advertisement

पीड़ित छात्र रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र का रहने वाला है. परिजनों ने पिछले साल ही छठी क्लास में उसका एडमिशन वहां कराया था, तब से वह हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था. गुरुवार सुबह पेट में दर्द होने के कारण छात्र क्लास में नहीं गया और हॉस्टल के कमरे में ही आराम करने लगा.

उसी वक्त लगभग 9 बजे सफाई के बहाने कमरे में पहुंचे स्कूल के चपरासी ने उसे अकेले देखकर पकड़ लिया और जबरन कुकर्म किया. डरे-सहमे छात्र ने कई घंटों बाद हिम्मत जुटाकर हॉस्टल में रखे स्कूल के मोबाइल से घर वालों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजन दोपहर करीब ढाई बजे सतना आ गए और प्राचार्य से मिलकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करने लगे.

हालांकि प्रिंसिपल से मिलने का समय नहीं मिला तो पीड़ित छात्र को लेकर माता-पिता और भाई कोलगवां थाने पहुंचे, जहां उसके बयान पर आईपीसी की धारा 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

थाने में शिकायत आते ही पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई. तमाम संभावित ठिकानों पर दबिश देकर देर शाम आरोपी रावेन्द्र सेन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement