Advertisement

लड़कियों से अफेयर के चलते SDM पत्नी ने अपने पति को नहीं बनाया था बैंक और नौकरी में 'नॉमिनी', मर्डर केस की यही बड़ी वजह

SDM Murder Case: पति ने तकिए से मुंह नाक दबाकर एसडीएम पत्नी निशा की हत्या कर दी. छह घंटे तक शव के पास बैठा रहा और फिर शव को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया. यही नहीं, आरोपी ने पत्नी के खून से सने कपड़े और तकिया को वॉशिंग मशीन में धोकर सुखा दिया. 

पति ही निकला SDM निशा नापित का हत्यारा. पति ही निकला SDM निशा नापित का हत्यारा.
aajtak.in
  • डिंडौरी ,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में शहपुरा की उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) की उनके पति ने सेवा, बीमा और बैंक रिकॉर्ड में 'नॉमिनी' नहीं बनाने पर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने एसडीएम के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस ने SDM निशा नापित शर्मा के ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे के भीतर खुलासा किया.

Advertisement

एसडीएम निशा नापित (51) ने 2020 में एक सोशल मीडिया साइट के माध्यम से प्रॉपर्टी डीलर मनीष शर्मा (45) से शादी की थी, लेकिन सर्विस, बीमा और बैंक रिकॉर्ड में 'नॉमिनी' बनाने की पति की मांग को नहीं मानने के कारण दोनों के बीच तनाव पैदा हो गया था. दरअसल, शादी के बाद निशा को भनक लगी कि मनीष के दूसरी और लड़कियों से अवैध संबंध चल रहे हैं, इसी के चलते उसने पति को अपने सर्विस रिकॉर्ड समेत दूसरे दस्तावेजों में नॉमिनी नहीं बनाया था.  

जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) अखिल पटेल ने बताया कि पति मनीष शर्मा ने रविवार को तकिए से निशा का दम घोंट कर हत्या कर दी, छह घंटे तक शव के पास बैठा रहा और फिर शव को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने पुलिस को सतर्क कर दिया. यही नहीं, पति ने निशा के खून से सने कपड़े और तकिया को वॉशिंग मशीन में धोकर सुखा दिया. 

Advertisement

पुलिस अफसर ने बताया, हमारी जांच और मौके से प्राप्त सुराग के आधार पर हमने एसडीएम के पति से पूछताछ की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर हत्या, दहेज हत्या, सबूत नष्ट करने एवं अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. 

पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) मुकेश श्रीवास्तव ने इस मामले की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा देने के लिये जांच दल की प्रशंसा की और 20000 रुपये के इनाम की घोषणा की.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement