Advertisement

MP: ड्रोन और हाथियों की मदद से आदमखोर बाघ की तलाश, 100 लोगों की टीम जुटी, युवक को बना चुका है निवाला

मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में आदमखोर बाघ की तलाश जारी है. 100 लोगों की टीम, तीन हाथी और ड्रोन कैमरों की मदद से बाघ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बाघ ने 29 नवंबर को एक युवक पर हमला कर उसे मार दिया था, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

आदमखोर बाघ की तलाश में लगी 100 लोगों की टीम आदमखोर बाघ की तलाश में लगी 100 लोगों की टीम
पुनीत कपूर
  • सिवनी,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में एक आदमखोर बाघ की तलाश पिछले तीन दिनों से चल रही है. इस खोज अभियान में 100 लोगों की टीम, तीन हाथी और ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. वन विभाग का कहना है कि बाघ जंगल में लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है, जिससे उसे पकड़ना चुनौती बन गया है.

बताया जा रहा है कि 29 नवंबर को बाघ ने जंगल में मवेशी चराने गए 20 वर्षीय युवक पर हमला कर उसकी जान ले ली थी. युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया गया था. घटना के बाद से ही आसपास के इलाकों में लोग दहशत में है और बाघ की मूवमेंट को आबादी के पास देखा गया है.

Advertisement

आदमखोर बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन बना चुनौती

पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए कान्हा से आए एक्सपर्ट्स भी इस ऑपरेशन में शामिल हैं. बाघ जंगल को अच्छी तरह से जानता है, इसलिए उसे ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है. ड्रोन कैमरों में कई बार बाघ दिखा, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही वह इलाका बदल लेता है.

इलाके में बाघ की मौजूदगी से लोगों में खौफ का माहौल

इलाके में बाघ होने की वजह से लोगों की जान खतरे में है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि स्थानीय लोग बाघ को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए जल्द से जल्द बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है. रजनीश सिंह का कहना है कि टीम को जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement