Advertisement

MP के सीहोर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुलिया की रिटेनिंग वॉल गिरी, 3 मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक निर्माणाधीन पुलिया का रिटेनिंग वॉल गिर गया. जिससे 3 मजदूरों की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है.

रिटेनिंग स्लैब गिरने से 3 की मौत रिटेनिंग स्लैब गिरने से 3 की मौत
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र बुधनी के ग्राम सियागहन में बड़ा हादसा हो गया. जहां निर्माणाधीन पुलिया की रिटेनिंग वॉल बनाते समय स्लैब गिरने से चार मजदूर दब गए. जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि, जब तक रेस्क्यू किया गया, तब तक 3 मजदूरों की मौत हो चुकी थी. 

सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू चलाया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला. मृतकों की पहचान करन, रामकृष्ण, भगवानलाल के रूप में की गई है. जबकि घायल का नाम वीरेंद्र है. हादसे को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच भी शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP के सिहोर में सियार का आतंक, हमला कर आधा दर्जन लोगों को किया घायल

दोषियों पर होगी कार्रवाई- एसडीओपी

बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि रिटेनिंग वॉल बनाते समय स्लैब गिरने से तीन मजदूरों की मौत हुई है. जबकि एक घायल है. सूचना पर पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाल लिया है. 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: राजगढ़ अस्पताल में चोरों ने ऑक्सीजन पाइप की चोरी, 12 नवजातों की जान पर बनी आफत

बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि जिस पुलिया का स्लैब गिरा है, वह सियागहन और मंगरोल गांव को जोड़ती है. मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement